Beware Of Filling The Form For Railway Jobs :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी रेलवे मे जॉब के लिए सभी भर्तियो के लिए आवेदन फॉर्म भर देते हैं तो अब आपको सावधान रहने की जरुरत हैं| आज के इस पोस्ट मे हम आप सभी को एक ऐसी ही रेलवे भर्ती के बारे मे जानकारी देने वाले हैं जो फर्जी निकली हैं| इस कोरोना वायरस लॉकडाउन मे बेरोजगार युवाओं को आकर्षित करने वाला एक विज्ञापन शनिवार को अखबारों में प्रकाशित हुआ| जिसमे कहा गया की रेलवे मे विभिन्न पदों के लिए 5,285 रिक्तियां पर भर्ती निकाली गई हैं|
यह भर्ती एक एजेंसी ने समाचार पत्र में विज्ञापन निकाल कर रेलवे के आठ पदों पर 5,285 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं| इन पदों पर आवेदन करने वालों से 750 रुपए का ऑनलाइन भुगतान भी मांगा गया है| जब इस विज्ञापन के संबंध में हिन्दुस्तान अखबार ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने ऐसे कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली हैं और किसी ठग गिरोह ने फर्जी यह वैकेंसी निकाली हैं, जिसमे बेरोजगारों से पैसे ठगे जा रहे हैं|
रेलवे मे 5,285 पदों पर भर्ती निकालने वाली एजेंसी का दावा था कि वह एक सेवा प्रदाता कंपनी हैं| उस एजेंसी के वेबसाइट के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10 सितंबर शाम पांच बजे तक का समय दिया गया था| इन 5,285 पदों पर जूनियर असिस्टेंट के लिए 600, कंट्रोलर 35, बुकिंग क्लर्क 430, गेटमैन 1,200, कैंटीन सुपरवाइजर 350, पियून 1,460, केबिन मैन 780 और वेल्डर के 430 पद शामिल हैं|
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और पात्रता तय की गई है, साथ ही मासिक आमदनी का भी ब्योरा दिया गया है| ख़ास बात तो यह है कि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर संरक्षा संवर्ग की नौकरियां देने का वादा किया गया है| आवेदन करने वालों को भारतीय रेलवे भले ही अधिकतम 35 वर्षों तक मौका देती है लेकिन इस एजेंसी ने 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है|
भारतीय रेलवे मे 17 जोन हैं लेकिन इस विज्ञापन निकालने वाली एजेंसी ने सिर्फ पाँच ही राज्यों से अर्जी मांगी थी| इस एजेंसी ने देश के उन राज्यों को चुना हैं जहाँ बेरोजगारों की संख्या ज्यादा हैं जैसे की बिहार, झारखण्ड, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब | सिर्फ इन्हीं पाँच राज्यों के अभियार्थियो से इन 5,285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया हैं|
एजेंसी की वेबसाइट पर यह भी दावा किया गया है कि उनकी कंपनी सरकारी विभागों के अनुबंध पर कर्मचारियों की बहाली करती हैं| एजेंसी ने कुछ सालों मे ही 10 से 13 लाख वैकेंसी निकालने का लक्ष्य रखा हैं| यदि आप भी ऐसे ही किसी रेलवे मे जॉब करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गई आधिकारिक सुचना को पढ़कर ही आवेदन फॉर्म भरें| ऐसे किसी भी फर्जी भर्ती मे आवेदन करने से बचे हैं और हमेसा सावधान रहें|
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…