Sarkari Yojna Hindi

राजस्थान प्रवासी घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें ऑनलाइन ई मित्र एप्प से

Rajasthan E Mitra App Registration Online for Ghar Wapsi: Hello Friends, यदि आप राजस्थान प्रवासी मजदूर घर वापसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. यहाँ पर आप सभी को पूरी जानकारी दी गयी है की कैसे आप Rajasthan E Mitra App को डाउनलोड कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि वे अपने राजस्थान प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने जा रहे हैं और इसके लिए Rajasthan E Mitra App लांच किया गया है और यही से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसे कैसे करना है उसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी यहाँ पर शेयर कर दी गयी है. आप अन्य सहायता के लिए  हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर भी बात कर सकते हैं. यदि आप भी राजस्थान के एक प्रवासी श्रमिक हैं और अन्य राज्यों में अटके हुए हैं तो आप अपने घर वाप्सी के बारे में अधिक जानकारी Emitra.rajasthan.gov.in से ले सकते हैं. घर अपने से पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए डायरेक्ट लिंक निचे शेयर कर दी गयी है. तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके.

राजस्थान ई मित्रा प्रवासी मजदुर घर वापसी

राज्य सरकारराजस्थान सरकार
योजनाप्रवासी यात्रा पंजीकरण
योजना घोषितमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे राजस्थान के लोगों की वापसी
लाभार्थीमजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति
पंजीकरण मोडऑनलाइन
अनुच्छेद श्रेणीराजस्थान प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
ऑफिसियल वेबसाइटemitraapp.rajasthan.gov.in

जैसे ही यह घोषणा राजस्थान सरकार के द्वारा की गयी सभी मजदुर काफी खुश हुए क्योंकि अब वे अपने घर को लौट सकते हैं. इसके साथ ही छात्र तथा अन्य व्यक्ति भी अपने घर लौट सकते हैं क्योंकि उनकी राज्य सरकार उनकी मदद को आगे आ चुके हैं. आपको बता दें कि इस कार्य को करने के लिए राजस्थान सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है और एक टीम बनाई गयी है.

सरकार ने इन श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं ताकि किसी तरह की समस्या रहें पर वे बात कर सकें. आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आप ई-मित्रा एप्प से कर सकते हैं. इस एप्प को आप ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर सीधे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इ मित्र अप्प डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे शेयर किया गया है.

राजस्थान प्रवासी मजूर घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें

राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत जी ने इसकी ऑफिसियल घोषणा कर दी है और अब सभी प्रवासी मजदूरों को वापस अपने घर लाया जा रहा है. सभी को स्पेशल बस या ट्रेन से राजस्थान तक लाया जायेगा. लेकिन इस से पहले जो जरुरी चीज है वो ये की आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना है तभी सरकार को पता चलेगा की कितने लोग बाहर फसे हुए हैं और उनके लिए ट्रेन का इंतजाम किया जायेगा. सरकार ने अपने ई मित्र पोर्टल को सभी प्रवासी मज़दूरों के लिए खोल दिया है और यही से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से अपने प्रवासी मदजूरो को लाने के लिए आईएएस अधिकारियों की टीम का गठन किया जो की दूसरे राज्यों के अधिकारियों से बात करके अपने प्रवासी मज़दूरों को घर वापस लाने में मदद करेंगे. सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द सभी मजदूरों को वापस लाया जायेगा. साथ है सभी मज़दूरों के वापस आने पर उन सभी के लिए १४ दिन के क्वारंटाइन की व्यवस्था भी करें.

इ मित्रा कीओस्क पर करना है पंजीकरण?

सभी प्रवासी मज़दूरों को घर वापसी के लिए इ मित्र्रा कीओस्क पर पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आवेदन कैसे देना है उसकी जानकारी निचे शेयर की गयी है. आपको बता दें की जन हित के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और ये हेल्पलाइन नंबर 18001803127 है.

Rajasthan यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?

  • प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
  • विद्यार्थी (Student)
  • पर्यटक ( Tourist)
  • अन्य पेशेवर ( other Professional)

प्रवासी मजदुर ई मित्र कियोस्क में पंजीकरण कैसे करें?

तो जो भी प्रवासी मजदुर अपने घर को लौटना चाहते हैं वे Rajasthan E Mitra App डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसे कैसे करना है उसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर कर दी गयी है. सरकार ने आप सभी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है ताकि वे आपके बारे में हर विवरण दें और इस प्रकार सरकार को पता चल सके की कितने मजदुर या व्यक्ति को वापस लाना है.

  • रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले ई मित्रा के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा या आप अपने मोबाइल फोन पर भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यहाँ पर आप सभी को प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण का लिंक दिख जायेगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें और इस प्रकार एक नया पेज ओपने हो जायेगा.
  • अब यहाँ पर दो लिंक होगा एक उन लोगों के लिए जो राजस्थान वापस आना चाहते हैं और दूसरा उन लोगों के लिए है जो राजस्थान से अपने राज्यों में जाना चाहते हैं.
  • आप सभी लिक को चुनकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.
  • अंत में सभी डिटेल्स की जांच कर इसे सबमिट कर दें.
ONLINE FORMCLICK HERE
OFFICIAL SITECLICK HERE
ANDROID APP DOWNLOADCLICK HERE

Emravra.rajasthan.gov.in प्रवासी मजदुर के लिए पंजीकरण

राज्य सरकार सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दे चुकी है की मजदुर वापस लाए, तो उन्हें अगले 14 दिनों के लिए अलग रहना होगा और इसके लिए उन्हें तैयार रहने की आवश्यकता है. जो ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं उनकी जिम्मेदारी संबंधित स्थानों के पटवारियों और बीएलओ को दी गयी है. सभी मजदूरों की लिस्ट बनाकर उन्हें सूचित किया जायेगा कब उन्हें ट्रेन से वापस लाया जायेगा.

राज्य सरकार ने यह भी कहा कि, यदि कोई व्यक्ति जो अपने निजी वाहन में वापस आना चाहता है, उसे अपने वाहन का विवरण प्रस्तुत करना होगा और आने से पहले उन्हें इ पास लेना होगा.

बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या सच में राजस्थान सरकार ने अपने प्रवासी मजदुर को वापस लाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है?

जी हाँ, सरकार ने खुद इसकी घोषणा की है.

घर वापसी फॉर्म कहाँ से ऑनलाइन भरा जा सकता है?

आप इस पंजीकरण फॉर्म को ई मित्रा के आधिकारिक वेबसाइट से भर सकते हैं या फिर इसके मोबाइल अप्प को डाउनलोड करके भी भर सकते हैं. सभी लिंक ऊपर शेयर किया गया है.

मुझे किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता है?

नहीं, आपको सिर्फ अपनी जानकारी देनी है ताकि सरकार को पता चल सके की कितने लोगों को लाना है.

जब हम अपने राज्यों को वापस हो जायेंगे तब हम उसी दिन अपने घर जा सकते हैं?

नहीं, सभी प्रवासी श्रमिकों को केंद्र में 14 दिनों के लिए संगरोध में रखा जाएगा और उसके बाद, उन्हें उनके संबंधित घरों में भेजा जाएगा.

22 Comments

  • आखिर राजथान सरकार प्रवासी मजदूर व अन्य फसे मजदुरो को महाराष्ट व गुजरात से कब ले जानी की व्यवथा करेगी।जबकी लोग किराया देने हेतु तैयार है।

  • Sir hmko jaipur ,Rajashthan se baher jaana hai.hm BHMCT ke student hain..hmko apna ghar jaana Begusarai,Bihar..maine emitra apps pe migrant registration kar chuka hoon..per status pending mein hai..plzz help me sir..i want to go home now..plzz sir i can jumble request sir..

  • Sir hm YOSHODA BUILDING Laxman Nagar thergaon Pune Maharashtra सर हमने जो भी सरकार का फॉर्म था उसको भरा लेकिन अभी तक हमारे पास कोई भी एसएमएस नहीं आया कि आप को अब लेकर जाएंगे सर मुझे पता नहीं सरकार क्या कर रही है क्या नहीं लेकिन सर मुझे गाव जाना अती आवस्क है प्लीज़ सर आप कुछ करो मुझे यहां ना खाने का मिल रहा ना ही किराया माफ में करु तो क्या करू मैने रेलवे विभाग में भी बात की थी लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं है भगवान , सर में नावां सिटी नागौर जिला राजस्थान का हूं प्लीज कुछ करो

  • मेरा भाई walsadnagar indapur तुलसी स्वीट me फसा ek week leter online reg kiya tha abhi tak pending स्टे
    राजूराम मीणा salariya पली 306119

  • Sir main Pune m kaam ke liye gya tha 22march se room m rahe Raha hu .. khane peene ki bahut pareshani uthani pad Rahi hai..
    M es time thite nagar kharadi Pune Maharashtra m hu please mujhe ghar jaana h
    Sir Maine emitra app se form bar diya h par Abhi pending main hai … please sir kuch halp kro … please please please sir mujhe village.mawai teh.deeg dis.bharatpur Rajasthan pin 321203 Jana h

  • राजस्थान सरकार का ढीला रवैया है सरकार गरीब मज़दूरों को लाने के लिए कदम उठाया है लेकिन अबतक कोई गाड़ी मुम्बई पूना के लिए जालोर जिले के प्रवासियों को सुविधा के तौर पर मोन्न है इधर सवस्थ प्रवासियों के अंदर भेय सा लगने लगा है कि अब किया करे अपने घर पर कैसे जाये प्रवसी हज़ारो रुपये खर्च कर के घर गाड़ी भाड़ा देकर आने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन कही प्रान्तों में इस्टेट में अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है परसासुन पर्मिसन के लिए भी आना कानी करते हैं प्रवासी बहुत परेशान है सरकार जल्दी से जालोर जिले के प्रवासियों को गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाय

  • Jaipur to Begusarai,Bihar jaana hai humko plz help me sir..i am student of hotel management..mein jaipur mein phassa hua hoon..hmko ghar jaana hai.apna Begusarai,Bihar

  • मैं सोनू शर्मा सहरसा बिहार फसा हुआ हूं मुझे अपने गांव इंद्रपुरा चूरू पहुंचना है और मैं अपना आवेदन भी कर दिया। है मुझे अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। तो बताओ कब तक मिलेगा और कब हमारा जाना होगा वापसी

  • sir plz help me.. me rajasthan pratapgarh se hu me pregnent hu mera chekup karwane yaha aai thi 20 march ko but 2 din bad hi lockdown ho gaya me ratlam me anty k ghar ruki hu m.p. pass ki bahut koshish ki koi help nhi mili ab ye from bhi fill kr diya h but koi reply nhi plz mere sasural husband bhi akele pareshan ho rahe h mere liye or me pregnent bhi hu yaha ab jada din meri beti k sath nhi rah sakti plz help me sir i request you…..

  • घर पर बच्चा अकेला है बडी मा बिमार है अतः घर जाना चाहता हूँ

  • sir ye sirf panding hi rahega ya iska kuch aage bad kr humko ghar pahuchane m help karega plz accept kijiye or pass banwaiye sir hum bahut pareshan ho rahe h ghar jane k liye ratlam to pratapgarh

  • Mera naam Manish Kumar Jangid hai Karauli district ka Rahane wala hun Hindaun city main Chennai mein rahata hun main online aavedan Kiya hua hai mere pass abhi tak Nahin Aaya kripya Mujhe bataen ki kab Jana Hoga Mera Yahan Se

Leave a Comment