Exam Form

RBSE 10th Exam Form 2021: Fill Exam Form Online @rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE Class 10th Exam Form 2021 :- नमस्कार दोस्तों, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 10वीं परीक्षा 2021 के परीक्षा फॉर्म आमंत्रित कर दिया हैं| इसके लिए RBSE ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की हैं, जिसके अनुसार कक्षा 10वीं के सभी छात्र 29 अक्टूबर 2020 से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं| RBSE 10 वीं परीक्षा फॉर्म 2021 भरने की अंतिम तिथि है 30 नवंबर 2020 हैं, तो जो भी छात्र सत्र 2020-21 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे निचे दिए गए लिंक से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं|

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर आधिकारीक अधिसूचना के साथ परीक्षा फॉर्म जारी किया हैं| इसलिए सभी छात्र RBSE 10 वीं परीक्षा फॉर्म 2021 भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट यानी http://www.bserexam.com/ पर जा सकते हैं| RBSE ने 29 अक्टूबर 2020 से परीक्षा फॉर्म स्वीकार करना शुरू किया है और 30 नवम्बर 2020 तक सभी छात्र 10वीं परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं| 

Latest Update :- राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं| सभी छात्र 10वीं परीक्षा 2021 के लिए 29 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं| सभी छात्र इस पेज में दिए गए लिंक से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं| RBSE 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 कहाँ और कैसे भरना हैं इसकी पुरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी|

RBSE Class 10th Exam Form 2021 Online

राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है| RBSE कक्षा 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाएगा| आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की RBSE 10th Exam Form 2021 आरबीएसई द्वारा प्रदान किए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन भरा जाएगा|

RBSE द्वारा जारी की अधिसूचना के अनुसार कक्षा 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 ऑनलाइन 29 अक्टूबर 2020 से भरा जाएगा| सभी छात्र RBSE 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 को 30 नवंबर 2020 तक भर सकते हैं| इसके अलावा 10वीं परीक्षा फॉर्म शुल्क 2021 चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2020 है| राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले प्रत्येक छात्र को यह परीक्षा फॉर्म भरना हैं|

ये भी देखें :- RBSE 10th Exam Date Sheet 2021: Download Time Table Pdf Online

RBSE 10th Exam Form 2021 Details

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE)
आर्टिकलRBSE कक्षा 12वीं परीक्षा फॉर्म 2021
परीक्षा फॉर्म 2021 भरने की शुरुआत तिथि29 अक्टूबर 2020
परीक्षा फॉर्म 2021 भरने की अंतिम तिथि30 नवंबर 2020
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE 10th Exam Application Form 2021

परीक्षा शुल्कऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि  बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिनोडल केन्द्र पर आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि
सामान्य परीक्षा शुल्क से30.11.202003.12.202007.12.2020

RBSE 10th Exam Form 2021 Fee

RSBE 10th Regular Exam Form FeeRs. 600/-
RSBE 10th Private Exam Form FeeRs. 650/-
Practical Exam FeeRs. 100/-
Token ChargeRs. 50/- (for all Category)

Steps To Fill RBSE 10th Exam Form 2021 Online

जो छात्र RBSE 10 वीं परीक्षा फॉर्म 2021 भरना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-

For Students :-

  • सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर पर “नवीनतम अधिसूचना” पर स्क्रॉल करें\
  • अब वहां से “ONLINE Form Filling 10th,12th,Prav. & V.Upad. Main Exam 2021 Portal” के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब एक नए पेज पर “Download RBSE 10th Exam Form 2021” पर क्लिक करें|
  • अब उस फॉर्म को भरें, फोटोग्राफ और पुट सिग्नेचर चिपकाएँ|
  • अब आप अपने स्कूल में यह परीक्षा फॉर्म जमा कर दें|

For School Principal :-

  • अब स्कूल प्रिंसिपल इस पोर्टल पर लॉगिन करेंगे|
  • स्कूल लॉगइन आईडी और पासवर्ड भरें और लॉग इन कर लें|
  • सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें|
  • RBSE 10 वीं परीक्षा फॉर्म 2021 का भुगतान करें|
  • अब फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें|

Important Links For RBSE 10th Exam Form 2021

RBSE 10th Exam Form 2021 NotificationClick Here To Download
RBSE 10th Exam Form 2021 DownloadClick Here
RBSE 10th Exam Form 2021 GuidelinesClick Here To Download
RBSE Official WebsiteClick Here

इस प्रकार आप सभी छात्र RBSE 12th Exam Form 2021 ऑनलाइन भर सकते हैं| यहाँ हमने परीक्षा फॉर्म भरने की पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके पास अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment