Hindi Jankari

घर बैठे Aadhar Card रीप्रिंट करें, मात्र 50 रूपए में मिलेगा नया आधार कार्ड घर पर

Reprint Your Aadhar Card At Home At 50 Rs :- नमस्कार दोस्तों, हमारे देश मे आधार कार्ड को अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेजों मे से एक माना जाता हैं| भारत वर्ष मे आधार कार्ड का उपयोग लगभग सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यो में किया जाता है| केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सुविधाएं का लाभ इसी कार्ड को दिखाने पर दिया जाता हैं| इसके अलावा टैक्स जमा करने से लेकर नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन तक आधार कार्ड की जरुरत पड़ती हैं|

ऐसे मे यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं| सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं के लाभ से भी आप वंचित रह सकते हैं| अभी जैसा की हम सभी जानते हैं की पुरे देश मे कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है, ऐसे मे देश मे अभी भी सिर्फ 14000 आधार सेंटर्स काम कर रहे हैं| इस कारण बहुत सारे लोगों को नया आधार कार्ड प्रिंट करवाने मे काफी दिक्कत हो रही हैं|

यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए फय्देमंत सावित हो सकती हैं| आज के इस पोस्ट मे हमने UIDAI द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन सुविधा के बारे मे जानकारी प्रदान की हैं| इस सुविधा के अंतर्गत आप सभी ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट करवा सकते हैं| यह कैसे कर सकते हैं इसके बारे मे पुरी जानकरी निचे प्रदान की गई हैं|

ये भी देखें :- 10 मिनट में मिलेगा आधार कार्ड से पैन कार्ड | PAN Card

आधार कार्ड Reprint करें मात्र 50 रुपये मे

हमारे देश मे सभी नागरिकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाता हैं| अब इसी संकट की घरी मे यदि आप अपना आधार कार्ड खुद रीप्रिंट करवाना चाहते हैं तो UIDAI ने ने घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने और उसे प्रिंट करने का प्रोसेस बताया है| यानि की अब आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड रीप्रिंट कर सकते हैं|

UIDAI की इस सुविधा मे ख़ास बात यह है कि मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं| इस सुविधा मे नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने का ऑप्शन है| इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रुपये खर्च भी करने होंगे| आइए अब जानते हैं ऑनलाइन आधार कार्ड रीप्रिंट कैसे करें|

ये भी देखें :- आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ? UIDAI E-Aadhar

आधार कार्ड रीप्रिंट करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

  • आदेश आधार रीप्रिंट एक भुगतान सेवा है|
  • यदि आपको अपने आधार पत्र को रीप्रिंट करने की आवश्यकता है – अपडेट या मूल आधार पत्र के नुकसान के कारण, तो आप 50 / – रुपये का मामूली शुल्क देकर आधार रीप्रिंट का लाभ उठा सकते हैं|
  • आधार का रीप्रिंट करने के लिए आप आधार संख्या / आभासी पहचान संख्या (VID) / EID का उपयोग कर सकते हैं|

ये भीड़ देखें :- वोटर कार्ड को आधार से कैसे जोड़ें ? Link Voter ID With Aadhar Card

घर बैठे Aadhar Card रीप्रिंट कैसे करें

अब जो भी देश के नागरिक घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट करना चाहते हैं वे सभी निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करें\
  • इसके बाद आपके सामने खुले पेज पर आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड डालना होगा|
  • यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं तो सेंड ओटीपी पर क्लिक करें|
  • और यदि नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और नया मोबाइल नंबर डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें|
  • OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर बॉक्स में टिक कर एग्री करें|
  • नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल वालों को पेमेंट करना होगा उसके लिए आपको कुछ और डीटेल्स भरनी होगी|
  • पुरी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको आधार कार्ड भेज दिया जाएगा|
आधार कार्ड रीप्रिंट करें यहाँ क्लिक करें
UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट

इस प्रकार आप सभी UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आधार कार्ड रीप्रिंट कर सकते हैं| हमें उम्मीद है आपको यह सुविधा लाभदायक लगी होगी| यदि आपके मन मे अभी भी आधार कार्ड रीप्रिंट को लेकर कोई सवाल है तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे हमसे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago