RRB NTPC Admit Card Date 2020: नमस्कार दोस्तों, यदि आपने RRB NTPC के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा है तो आप सभी जरुर जानना चाहते होंगे कि इसका एग्जाम कब से होगा और इसका एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पोस्ट में आप सभी को सभी लेटेस्ट अपडेट दी जाती है ताकि आप इस से जुडी पल पल की जानकारी पाते रहें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें. आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC CBT स्टेज 1 की परीक्षा का इन्तजार करोड़ों छात्र कर रहे हैं और अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. आप सभी को RRB बहुत जल्द खुशखबरी दे सकता है और आप अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके एग्जाम में उपस्थित हो सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC परीक्षा की तयारी शुरू कर चूका है और अब जल्द से जल्द इसका एग्जाम डेट घोषित किया जायेगा. अभी परीक्षा करवाने के लिए केन्द्रों का चयन शुरू हो चूका है और फिर एग्जाम डेट को घोषित किया जायेगा और तब एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जायेगा जिसे स्टूडेंट खुद से डाउनलोड कर सकते हैं.
आप सभी को अभी का समय पता है और ज्यदातर शहरों में लॉक डाउन लोग हुआ है और ऐसे में इसका कार्य थोडा धीमा चल रहा है लेकिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) इसके लिए जल्द से जल्द एग्जाम लेने की सोच रहा है. इसके लिए एग्जाम एजेंसी का भी चयन किया जा रहा है.
UPDATE: ISKA EXAM 28 DEC SE JAN 2021 TAK LIYA JAYEGA. JISKE LIYE EXAM CITY AAJ YANI 18 DEC SE CHECK KAR SKATE HAIN. DIRECT LINK NICHE DIYA GYA HAI.
RRB NTPC Admit Card 2020 Date
RRB NTPC CBT स्टेज 1 परीक्षा का इन्तजार करोड़ों छात्र कर रहे हैं और सभी अपने उज्जवल भविष्य को आगे ले जाना चाहते हैं. हालाँकि कोरोना ने देश की रफ़्तार थोड़ी धीमी जरुर कर दी है लेकिन समय अनुकूल होते के साथ ही इसकी रफ़्तार काफी तेज होगी और सभी को जल्द से जल्द रोजगार दिया जायेगा. रेलवे में जॉब की इच्छा रखने वाले छात्र NTPC का फॉर्म भर चुके हैं और अब वे इसके एग्जाम का इन्तजार कर रहे हैं. हालाँकि ऑफिसियल के द्वारा भी तक कोई न्यूज़ नहीं दी गयी है कि इसका एग्जाम कब होगा और कब से एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. आपको पता होगा कि रेलवे परीक्षा के मात्र चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है जैसा की पीछे के कुछ एग्जाम में हुआ है. हालाँकि एग्जाम डेट और एग्जाम सेण्टर बहुत पहले ही बता दिया जाता है.
रेलवे रिक्रूटमेंट NTPC Exam Date 2020
RRB NTPC एग्जाम की तिथि सभी स्टूडेंट जाने को उत्सुक हैं लेकिन ऑफिसियल के द्वारा कोई भी सुचना इसके बारे में पब्लिश नहीं की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स बता रहे हैं की इसका एग्जाम जल्द से जल्द लिया जायेगा लेकिन सही जानकारी किसी के पास नहीं है. ऐसे में आप सभी को इन्तजार करना चाहिए और ऑफिसियल न्यूज़ का वेट करना चाहिए. जैसे ही ऑफिसियल सुचना आती है तो हम सबसे पहले यहाँ पर आप सभी को अपडेट करेंगे.
अभी बहुत से उम्मीदवार इस असमंजस में हैं की रेलवे बोर्ड पहले Group-D का परीक्षा करवाएगा या फिर NTPC की परीक्षा. हालाँकि इसके बारे में भी सही से नहीं कहा जा सकता है. आशा है कि NTPC का एग्जाम पहले लिया जायेगा क्योकि ग्रुप डी की भर्ती पहले भी हो चुकी है.
आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जल्द ही आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जारी किया जाएगा
रेलवे NTPC एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड
बता दें की RRB NTPC के लिए होने वाली परीक्षा करने के बाले एजेंसी के चयन के लिए 2 मार्च को ही प्रस्ताब जारी किया गया था, जिसके बाद मई महीने में परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने जा रही थी लेकिन कोरोना के कारन लगे लॉकडाउन इसका एग्जाम रोक दिया गया और अब आगे की प्रक्रिया शुरू है.
जैसे ही ऑफिसियल के द्वारा इसका एग्जाम डेट घोषित किया जाता है तो उसके बाद इसके एडमिट कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के जरिये लॉग इन करना होगा और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें स्थित डिटेल्स भी जरुर चेक कर लेनी चाहिए ताकि किसी तरह की गलती रहने पर आप इसमें सुधार करवा सकें.
RRB NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे कुल 35,277 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये है RRB की रीजनल वेबसाइट की सूची
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)