RRB NTPC Exam Preparation Tips :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जा रही एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2020 के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं तो इस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करनी हैं, उसके बारे मे पुरी जानकारी आज के पोस्ट मे शेयर की गई हैं| जैसा की आप सभी इस भर्ती परीक्षा के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहें हैं, तो आपको यह बेहद जरुरी हो जाता हैं की इस परीक्षा के लिए आप हमेसा तैयार रहें| इस पोस्ट मे आपको यह बताया गया हैं की इस भर्ती परीक्षा मे सफल कैसे होना हैं|
आपको बता दें इस भर्ती परीक्षा मे 35 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा| इन रिक्त पदों के लिए देश भर के 1 करोड़ 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं| रेलवे मंत्रालय ने यह जानकारी दी हैं की कोरोना वायरस महामारी के पहले तक सभी उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी मे चरम स्थिति पर थें| लेकिन इस महामारी के कारण यह भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई थी| अब भारतीय रेल इस भर्ती प्रक्रिया को महामारी के नियंत्रित होते ही फिर से शुरु कर देगा|
जैसा की हमने आपको बताया की इस भर्ती मे आवेदकों की संख्या काफी अधिक है, तो निश्चित है कि प्रतियोगिता भी कठिन होगी| आप सभी को इसमे सबसे ज्यादा मेहनत करने की जरुरत हैं तभी आप परीक्षा मे सफल हो सकेंगे| इसके लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस और पैटर्न के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी चाहिए| निचे हमने एनटीपीसी स्टेज 1 परीक्षा की पुरी जानकारी प्रदान की हैं|
भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित की गई इस एनटीपीसी स्टेज 1 (CBT) परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे| इस परीक्षा के सिलेबस मे ये तिन सेक्शन शामिल हैं जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग| इसमें से जनरल अवेयरनेस सेक्शन में 40 प्रश्न, मैथ्स में 40 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में 30 प्रश्न होंगे|
इस परीक्षा मे सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होगा, यानि की 100 प्रश्नों के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी| जिसके लिए 1 घंटा, 30 मिनट का समय निर्धारित होगा| जबकि, पीडब्ल्यू उम्मीदवार के लिए 2 घंटे का समय होगा| आपको बता दें कि यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी|
आप सभी को यह भी पता होना चाहिए की इस NTPC (CBT) स्टेज 1 परीक्षा मे अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग न्यूनतम योग्यता अंक (Qualifying Marks) निर्धारित की गई है| इसमें सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत निर्धारित है|
जबकी रिजर्वेशन का लाभ लेते हुए हमारे ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत तय किया गया है| वहीं, एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 25 प्रतिशत निर्धारित होगी| इसलिए आप जिस भी श्रेणी मे आते हैं रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई योग्यता अंक से पास हो जाते हैं, आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा|
ये भी देखें :- रेलवे मे निकली 2792 पदों की वैकेंसी | ऐसे करें ऑनलाइन
जो भी उम्मीदवार इस रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के NTPC (CBT) स्टेज 1 परीक्षा मे शामिल होने वाले हैं, वे निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार तैयारी कर सकते हैं| हमने यहाँ परीक्षा मे शामिल तीनों विषयों की तैयारी कैसे करनी हैं, इसके बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं :-
यह जनरल अवेयरनेस परीक्षा मे अधिक स्कोरिंग हासिल करने वाले वर्गों में से एक है| इस जनरल अवेयरनेस को कवर करने लिए सामान्य जागरूकता विषय सूची को देखेना जरुरी हैं और कवर करने योग्य विषयों पर ध्यान भी देना होगा|
इसके अलावा एनसीईआरटी (विशेषकर विज्ञान, अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र) से सम्बंधित सभी विषयों की मूल अध्याय को देखें| यह भी बता दें कि पूछे गए प्रश्न प्रत्यक्ष तथ्यात्मक प्रश्न होते हैं, इसलिए इतिहास, भूगोल और वर्तमान मामलों से महत्वपूर्ण तथ्यों को ठीक प्रकार से याद कर लें|
आप सभी मैथ्सविषय की तैयारी के लिए पिछले कुछ सालों की प्रश्न पत्रों और हल करें| क्योंकि इसी के रुझानों पर परीक्षा मे सवाल पूछे जाएंगे| सूत्र, टेबल, वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल आदि का अभ्यास करें, ताकि आपको परीक्षा के दौरान अधिक सोच कर समय गवाना न पड़े|
वहीं, यदि आपकी आधार भूत समझ बेहतर है, तो गणित के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का अभ्यास करें| ध्यान दें कि आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, आपको उतनी ही विशेषज्ञता मिलेगी| यदि आप इस तरह हर चीज पर ध्यान देंगे तो मैथ्स मे भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं|
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सेक्शन के लिए रीजनिंग प्रश्न को प्राथमिकता दें। आसान सवालों से शुरुआत करें और फिर कठिन सवालों पर आगे बढ़ें। रीज़निंग की तैयारी शुरू करते समय, विशेष रूप से प्रश्नों की मूल बातें समझने पर ध्यान दें|
आपको बता दें कि रीजनिंग के लिए कई ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करके ज्यादा से ज्यादा मास्टर कर सकते हैं| साथ ही कठिन सेक्शन जैसे कोडिंग-डिकोडिंग, पजल आदि के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें|
इस NTPC (CBT) स्टेज 1 परीक्षा मे सफल होने के लिए एनटीपीसी परीक्षा के पिछले वर्ष के सभी प्रश्न पत्रों को हल करना न भूलें| इस तरह आप सभी ध्यान देते हैं तो, आप इस भर्ती परीक्षा मे जरुर सफल होंगे| यदि आपको इस परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…