SBI Changed ATM Withdrawal Rules :- नमस्कार दोस्तों, यदि आपका बैंक खाता “State Bank Of India” मे हैं और आप उस बैंक का एटीएम पैसे निकालने के लिए उपयोग करते हैं तो इससे जुड़ी एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जो आपको जानना बेहद आवश्यक है| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जुलाई से अपने एटीएम के निकासी नियमों (ATM Withdrawal Rules) में बदलाव किया है|
SBI द्वारा पैसे निकालने की नियम मे बदलाव करने के बाद यदि आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आप सभी ग्राहकों पर जुर्माना लगेगा| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों के अनुसार SBI मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों को एटीएम से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है| इस ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर ग्राहकों से प्रत्येक लेनदेन पर चार्ज लिया जाता है|
SBI की ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर लगता है चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है| इनमें से 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है| गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन कर सकते हैं|
इसके साथ ही बैंक खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को स्टेट बैंक ग्रुप (SBG) व अन्य बैंकों के एटीएम में असीमित लेनदेन की सुविधा देती है| यदि आप इसके बाद भी लेनदेन की सीमा पार करते हैं तो आपके खाते पर कई प्रकार की चार्ज लगाईं जाती हैं| अब इसके बाद भी SBI बैंक ने एक नया बदलाव किया हैं|
SBI बैंक की विफल ATM ट्रांजैक्शन मे अब लगेगा चार्ज
SBI बैंक ने एटीएम के निकासी नियमों मे नया बदलाव किया हैं जिसके वजह से अब विफल ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा| आपको पता होगा की खाते में ज्यादा बैलेंस ना होने की स्थिति में अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है, तो SBI खाताधारकों से 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी वसूलेगा|
इस नियम को अब आपको हर ATM ट्रांजैक्शन पर पालन करना होगा| यदि आप इस नियम को पालन नहीं करते तो हर ट्रांजैक्शन पर आपको 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी वसूलेगा जाएगा|
SBI मे OTP के साथ एटीएम से नकद निकासी
SBI ने एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक नकद निकालने के नियमों में भी बदलाव किया है| अब अगर आप एसबीआई के ATM से 10 हजार रुपये से ज्यादा निकालते हैं, तो आपको OTP की जरूरत होगी|
यह नई सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू हो गई है, बैंक की इस सुविधा के तहत खाताधारकों को सुबह 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एसबीआई एटीएम से नकदी निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी|
बैंक की यह सुविधा खाताधारकों को केवल एसबीआई एटीएम में उपलब्ध होगी| यदि आप किसी अन्य एटीएम से नकदी निकालते हैं, आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी यानि की आप इसे पहले की तरह आसानी से निकाल सकते हैं|