SBI PM Kisan KCC Loan :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थिओं को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने की शुरुआत की हैं| इस योजान के तहत अब तक पीएम किसान योजना के 7 करोड़ किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका हैं| अब इस किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के किसानों को इस योजना के तहत समय पर भुगतान की शर्त पर किसानों को चार फीसद की दर से कम अवधि का लोन मिलता है|
हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की सुविधा उपलब्ध प्रदान करता हैं| आपको बता दें इस किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को आसान शर्तों पर लोन मिलता है| देश के सभी किसानों को खेती-किसानी करने के लिए सबसे सस्ता लोन देने की योजना बनाई गई है| आज के इस पोस्ट मे हमने SBI ब्रांच से लोन प्राप्त करने का लाभ और फायदे आप सभी के साथ शेयर की हैं|
SBI से प्राप्त करें कम ब्याज पर लोन
यदि आपके पास पीएम किसान योजना की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हैं तो आप सभी भारत के सबसे बड़े बैंक SBI से बहुत कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं| SBI ब्रांच से आप मात्र 4 फीसदी ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं| इस बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी हैं की सभी तरह के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
ये भी देखें :- किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है, जानिए पुरी जानकारी
इस योजना मे व्यक्तिगत भूमि मालिकों के अलावा संयुक्त तौर पर खेती करने वाले भी शामिल हैं| किराए पर लेकर खेती करने वालों को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है| स्वयंसहायता समूह भी किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं| आप सभी को हमने निचे इस SBI बैंक से लोन लेने के फायदे भी शेयर की हैं| यदि आपके पास केसीसी हैं तो लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी किसानों को लोन लेना इसलिए आसान होगा क्योंकि केंद्र सरकार के पास पहले से ही रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड पहले से ही अप्रूव्ड हो चुकी हैं| इसलिए जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
ये भी देखें :- पीएम किसान योजना मे KCC लाभार्थिओं को मिलेगा 3 लाख का लोन
पीएम किसान योजना से लोन लेने के मुख्य फायदे
- 1.60 लाख रुपये के लोन के लिए कोई संपार्श्विक (कोलेट्रल) की आवश्यकता नहीं है|
- एक वर्ष या भुगतान की तारीख तक, आपको सात प्रतिशत के साधारण ब्याज के साथ लोन का भुगतान करना होगा|
- तीन लाख रुपये तक के ऋण पर 2% की दर से ब्याज में छूट मिलती है|
- समय पर भुगतान में ब्याज पर अतिरिक्त 3% की छूट है|
- भुगतान नहीं करने के कारण आपको कार्ड की दर पर ब्याज देना होगा|
- सभी प्रकार के केसीसी लोन अधिसूचित फसल और क्षेत्र के लिए कृषि बीमा प्रदान करते हैं|
- KCC में शेष राशि बचत बैंक की दर पर मिलती है|
- SBI सभी केसीसी धारकों को बिना किसी शुल्क के एटीएम सह डेबिट कार्ड प्रदान करता है|
ये भी देखें :- किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 – ऑनलाइन आवेदन करें
SBI से लोन प्राप्त करने के लिए किन दस्तावेजों को होगी जरूरत
यदि आप SBI ब्रांच से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ेगी| आपको अपने आवेदन प्रपत्र के साथ हचान पत्र और पते की पुष्टि करने वाला प्रुफ चाहिए| इसके लिए आप वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं|
इन सभी दस्तावेजों को इकठा करके अपने SBI ब्रांच मे जाए और वहां से पीएम किसान KCC लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरें| आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज अटैच कर दें| एक बार यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं तो आपको मात्र 4 फीसदी पर ही वहां से लोन मिल जाएगा|