Sarkari Yojna Hindi

SC OBC फ्री कोचिंग योजना 2021 : यहाँ से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @coaching.dosje.gov.in

SC OBC Free Coaching Scheme 2021 :- नमस्कार दोस्तों, देश भर के अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ी जातियों (SC & OBC) के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “फ्री कोचिंग” मुहैया कराया जा रहा हैं| यदि आप भी अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ी जातियों मे से आते हैं और आपके परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं हैं तो आप इस फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस “SC OBC Free Coaching Scheme” के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा| इसके साथ ही उन्हें भत्ते के रूप मे कुछ वित्तीय सहायता भी प्रदान किए जाएंगे| आज के इस पोस्ट मे हमने इस फ्री कोचिंग योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे की उद्देश्य, सुविधाएँ, लाभ, और उन पाठ्यक्रमों की सूची के बारे मे बताया हैं|

यदि आप भी इस योजना की पात्रता रखते हैं तो इस योजना के तहत आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं| जिसके बाद सार्वजनिक / निजी क्षेत्रों में एक उपयुक्त नौकरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं| आइए अब हम आपको बताते हैं की इस SC OBC Free Coaching योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं|

SC OBC Free Coaching Scheme 2021

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एससी और ओबीसी की जाति से संबंधित छात्रों को यह फ्री कोचिंग मुहैया करवा रहा हैं| इस फ्री कोचिंग योजना के सुविधा के साथ स्थानीय छात्रों को लगभग 3000 रुपये और अन्य शहरों से संबंधित छात्रों को 6000 रुपये प्रदान किए जाएंगे|

इसके अलावा इसी स्कीम के तहत सभी लाभार्थी छात्रों को 2000 रुपये भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे ताकि छात्र पाठ्यक्रम के अंत तक शहर में रह सकें| यह उन सभी लोगों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर होगा जो एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन वित्तीय स्तिथि से कमजोर होने के कारण वे कर उच्य शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं|

SC OBC फ्री कोचिंग स्कीम पूर्ण विवरण

स्कीम का नामSC OBC फ्री कोचिंग योजना
आरंभ किया गयासामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
लाभस्टाइपेंड के साथ मुफ्त कोचिंग प्रदान करना
लाभार्थी SC, OBC छात्र
रजिस्ट्रेशन की तारीख शुरू है
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि30 सितम्बर 2020
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

SC OBC नि: शुल्क कोचिंग योजना में भत्ता

ऐसे सभी लाभार्थियों को निम्नलिखित भत्ता प्रदान किया जाएगा जिन्होंने इस फ्री कोचिंग योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है :-

  • स्थानीय छात्रों के लिए 3000 रुपये मासिक प्रदान किए जाएंगे|
  • बाहरी छात्रों को 6000 रुपये मासिक प्रदान किए जाएंगे|
  • 40% से अधिक विकलांगता वाले शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को विशेष भत्ते के रूप में प्रति माह 2000 रुपये प्रदान किए जाएंगे|

SC OBC फ्री कोचिंग योजना का पात्रता

कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना चाहिए: –

  • कोचिंग संस्थान द्वारा छात्रों का चयन उनके शैक्षणिक परिणाम के आधार पर किया जाएगा|
  • SC OBC जाति के छात्रों के लिए शैक्षणिक परिणाम के मानदंड में छूट दी जाएगी|
  • छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 800000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी|
  • यदि उम्मीदवार 15 दिनों के लिए छुट्टी लेता है तो उसे कोचिंग से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा|

SC OBC फ्री कोचिंग मे पढाए जाने वाला कोर्स

  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप A और B परीक्षा
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप A और B परीक्षा
  • बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा आयोजित अधिकारियों की ग्रेड परीक्षाएं
  • इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रीमियर प्रवेश परीक्षा जैसे IIT-JEE और AIEEE, मेडिकल जैसे AIPMT, व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे प्रबंधन (CAT) और कानून (CLAT) और मंत्रालय द्वारा तय किए गए किसी भी अन्य ऐसे विषयों
  • योग्यता परीक्षण / परीक्षा जैसे  SAT, GRE, GMAT and TOEFL.

SC OBC Free Coaching Scheme के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

देश भर के जो भी उम्मीदवार SC OBC केटेगरी मे आते हैं और इस फ्री कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें निचे दिए गए प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको COACHING-MSJE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  • इसके होम पेज पर इसका “Guideline” पढ़ सकते हैं, उसके बाद Register Option पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपके सामने “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुल जाएगा|
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे पूछे गए सभी जानकारी आपको भरना है|
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करना हैं|
  • और अंत मे सबमिट पर क्लिक कर देना हैं|

देश भर के इन कोचिंग संस्थानों / केंद्रों की राज्यों द्वारा “Free Coaching” मुहैया कराया जा रहा हैं| पुरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :- http://socialjustice.nic.in/SchemeList/Send/96?mid=32549

इस प्रकार आप सभी अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ी जातियों के छात्र इस “फ्री कोचिंग स्कीम” का लाभ उठा सकते हैं| यहाँ हमने आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस योजना से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो उसे आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago