Pradhan Mantri Swachh Bharat Mission :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार अपने सभी देशवासियों को स्वछता की ओर कदम बढाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं, इसी बिच शहरी और ग्रामीण इलाकों मे सफाई को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का मुफ्त निर्माण किया जा रहा हैं| इससे उन्हें घर से बाहर खुले मे शौच के लिए नहीं जाना पडेगा| सभी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने मे दिक्कत ना हो इसलिए केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन” योजना की शुरुआत की हैं| इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी लोगों को शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं|
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले मे शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य है, जिसे केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (एसबीएम-जी) से पूरा किया जाना हैं| केंद्र सरकार का कहना है की इस योजना को देशभर मे लागु कर सभी गरीब परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी| यदि आपके घर मे भी शौचालय नहीं है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा|
यदि आप इस स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं और इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची मे आपका नाम शामिल रहता है तो आपके खाते मे यह 12 हजार रुपये भेज दिए जाएंगे| हमने इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते आप सभी के साथ शेयर की हैं| शौचालय बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरना हैं इसकी भी जानकारी निचे शेयर की गई हैं|
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन – शौचालय बनाने के लिए मिलेंगे 12 हजार
इस प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, नि:शक्त स्वयं सहायता समूह विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना है और ऐसे सभी पात्र लोगों को शौचालय बनवाने के लिए पैसे दिए जाएंगे, जिनके घर मे अभी तक शौचालय नहीं बना है|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन |
विभाग | स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
लाभ | देश के सभी घरों में शौचालय |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के लोग |
उद्देश्य | देश को शौच मुक्त बनाना |
Website Link | http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx |
ये भी देखें :- प्रधानमंत्री आवास योजना | देश के हर नागरिक के पास होगा पक्का मकान , ऐसे करें आवेदन
स्वच्छ भारत योजना से जुडी कुछ जरुरी शर्तें
- इस प्रधानमंत्री स्वच्छ योजना का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा, जिनके घर मे पहले से शौचालय नहीं बना हो|
- इसके साथ हि किसी और योजना के तहत अनुदान न प्राप्त किया हो|
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के निचे तबके के लोग ले सकते हैं|
- शौचालय निर्माण अनुदान के लिए आवेदन कर्ता के पास स्थाई निवास होना चाहिए|
- आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
- साथ ही पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जरुरी हैं|
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास वोटर ID कार्ड होना चाहिए|
- इसके साथ ही उन सभी के पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है|
मुफ्त शौचालय बनवाने के लिए कैसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक लाभार्थी ऊपर दी गए पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं वे शौचालय बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं| यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप स्वच्छ भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं| यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और जरुरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म सबमिट कर देना हैं|
वहीं यदि आप शौचालय बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत के कार्यालय में जाना होगा| वहां जाकर आप शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं| आपके आवेदन फॉर्म के स्वीकार होने पर लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा, इसी के साथ आपके खाते में शौचालय निर्माण की राशि आ जाएगी|
Sochalay Yojana ka Labh Lena chahti hun Mere Ghar per shauchalay Nahin Hai Lal kile ke naam se ek bar form bhara gaya tha result ho gaya
Sochalay Yojana ka Labh Lena chahti hun Mere Ghar per shauchalay Nahin Hai Lal kile ke naam se ek bar form bhara gaya tha reject ho gaya
Shouchalay
7073459551
पंचायत समिति धनाऊ
PMswachhmison 12000
Khadbitran ration
Rahul kumar main 3 famli se rahta nun KOi rojgar vhie nahi mere pass khane KO avhie kuch nahi jai gharme
Mera name shiv singh rawat hai main shivpuri jile ke gram singhniwas ka niwasi mere dwara sectri ko 2 bar document diya gaya pir bi mere name abi tak list main nae aaya plees meri matat kare