Sarkari Yojna Hindi

श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट, समय और ऑनलाइन Form चेक करें यहाँ से

Sharmik Special Train List, Route, Time and Date (Online Registration Form):  नमस्कार दोस्तों, सभी प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है| जो भी व्यक्ति अभी तक इस लॉकडाउन मे घर वापस नहीं आ सकें उनके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है| जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| लेकिन बहुत सारे लोगों को अभी तक ट्रेन का समय अवधी पता नहीं चल सका है| इसलिए उन्हें सही ट्रेन पहचानने मे बहुत दिक्कत हो रही है| इसलिए हमने यहाँ से पोस्ट मे आप सभी के लिए “प्रवासी यात्रा पंजीकरण” के तहत श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट, रास्ता और समय की सम्पूर्ण जानकारी शेयर की गई है|

Update: आज से ट्रेन टिकेट की बुकिंग चालू हो जाएगी 4 बजे शाम से. जी हाँ, लॉकडाउन के चलते 50 दिनों के बाद 12 मई से 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है. आज यानि 11 मई से इसका टिकेट बुक होना शुरू हो चूका है. ये ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, मुंबई सेंट्रल, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी चलेगी जिसके लिए रिटर्न टिकेट भी उपलब्ध होगा. ये सभी AC ट्रेन होगी. इसके लिए टिकेट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर ही उपलब्ध होगा. टिकेट काउंटर से इसका टिकेट नहीं ख़रीदा जा सकता है.

जैसा की आप सभी को पता होगा की Covid19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण लॉकडाउन और दो सप्तहों तक बढ़ा दिया गया है| तो अभी तक जो भी प्रवासी श्रमिक छात्र, पर्यटक, तीर्थयात्री कहीं फसें हुए है उनके लिए एक अच्छी खबर है| सरकार ने उन्हें अपने घर वापस ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है| जिसके लिए अपने राज्य के ऑफिसियल साईट पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद अपने ट्रेन की लिस्ट, रास्ता और समय यहाँ से चेक कर सकते हैं| निचे इस पोस्ट मे चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन कि टाइम टेबल और रूट के बारे मे जानकारी शेयर की गई है|

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (MHA) ने प्रवासी श्रमिक के लिए विशेष ट्रेनों के संबंध में ऑफिसियल नोटिसजारी की है| बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिया है| और बहुत जल्द ही इन्हें स्पेशल ट्रेन के जरिये घर लाने की कोशिश की जाएगी|

श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट, रूट और Time

भारतीय रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची , श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रूट, समय-सारणी, बुकिंग इत्यादि के बारे मे अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी प्रदान की है| तो अब जो भी प्रवासी मजदुर दुसरे राज्य से अपने राज्य मे वापस आना चाहते हैं वे आवेदन करके ट्रेन कि समय अवधि पता कर सकते है| यहां उन सभी श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है, जो कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं| अब वे स्पेशल ट्रेन के जरिये अपने घर को लौट सकते हैं|

उच्य प्राधिकारीश्रम एवं रोजगार मंत्रालय (MHA)
योजनाप्रवासी यात्रा पंजीकरण
आर्टिकलश्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे हुयें लोगों की वापसी
लाभार्थीमजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति
पंजीकरण मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://labour.gov.in/

श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट, रूट और टाइमिंग चेक करें

यहां आप 3 मई 2020, 4 मई 2020 के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रूट और शेड्यूल (राज्यवार) जांच कर सकते हैं:-

  • जयपुर (राजस्थान) से पटना (बिहार) 1200
  • कोटा (राजस्थान) से हटिया (झारखंड) 1000
  • नासिक (महाराष्ट्र) से लखनऊ (यूपी) 850
  • नासिक (महाराष्ट्र) से भोपाल (मध्य प्रदेश) 347
  • लिंगमपल्ली (तेलंगाना) से हटिया (झारखंड) 1140
  • एर्नाकुलम (केरल) से भुवनेश्वर (ओडिशा) 1200
  • तिरुअनंतपुरम (केरल) से हटिया (झारखंड) 1200
  • साबरमती (गुजरात) से आगरा (यूपी) 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा की जानकारी

श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है और काफी सारे लोग विभिन्न जगहों से अपने घर भी वापस लौट चुके हैं, यदि आप इस ट्रेन मे यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| यहाँ हमने घर वापस कैसे लौटें, इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है:-

  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने लिए कोई ऑनलाइन टिकट की आवश्यकता नहीं है| बस आपको नजदीकी नोडल ऑफिसर को कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या फिर ऑफिसियल साईट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
  • नोडल ऑफिसर एक लिस्ट तैयार करेंगे उसके बाद यह लिस्ट रेलवे को भेजी जाएगी, और यदि आपका नाम इसमें आता है तो आपको यात्रा करने की जानकारी भेजी जाएगी|
  • स्टेशन पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और स्वस्थ पाए जाने पर ही आपको ट्रेन में बैठने कि अनुमति दी जाएगी|
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरुरी है|
  • रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए खाना (भोजन) और पानी की व्यवस्था की है वो भी फ्री में|
  • अपने स्थान पर पहुचने के बाद फिर से यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और स्वस्थ पाए जाने पर ही आपको घर भेजा जायेगा|

श्रमिक स्पेशल ट्रेन रजिस्ट्रेशन बुकिंंग कैसे करें

यदि आप भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर अपने घर पहुचना चाहते हैं तो आप सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने कि पुरी प्रक्रिया निचे शेयर की गई है| आपको बता दें भारतीय रेलवे ने स्पेशल श्रमिक ट्रेन की लिस्ट भी जारी कर दी है| इस लिस्ट मे जो भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन हुआ होगा उन्हें अपने घर तक पंहुचा दिया जायेगा|

आपको बता दें की इसके लिए कोई पैसा देना नहीं होगा, यह सभी ट्रेन भारत सरकार द्वारा फ्री मे चलाई जा रही है| ट्रेन मे सफर करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को श्रमिक ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

अब जो भी व्यक्ति स्पेशल ट्रेनों के जरिये अपने घर वापस लौटना चाहते है तो सबसे पहले उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने राज्याय के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें या फिर नोडल ऑफिसर के पास कॉल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है|

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें यहाँ से :-

राज्य का नामवेबसाइट लिंक
दिल्लीजल्द ही जारी किया जायेगा
आंध्र प्रदेशजल्द ही जारी किया जायेगा
हरियाणायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तर प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
बिहारयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
केरलायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
राजस्थानयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
चंडीगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
ओडिशायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तराखंडयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
वेस्ट बंगालयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
असमयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छत्तीसगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गुजरातयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गोवायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
झारखण्डयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
कर्नाटकयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मध्यप्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
महाराष्ट्रयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मणिपुर1800-345-3818 & यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मिजोरमजल्द जारी किया जायेगा
पंजाबयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तेलंगानायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तमिलनाडूयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
जम्मू और कश्मीरमजदुर – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छात्र – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

पूछे गये प्रश्नों के उत्तर FAQ’s

Q.1 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें ?

Ans:- ऑनलाइन टिकट Book करने की कोई सुविधा नहीं है. आपको अपने पास के स्पेशल नोडल ऑफिसर से संपर्क करना होगा. और जब आपका नाम लिस्ट में आ जायेगा तो आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.

Q.2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी?

Ans:- श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को पॉइंट-टू-पॉइंट चलाया जाएगा, बिच में रोकने की सुविधा इसमें नहीं है|

Q.3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के टिकट का किराया कितना है ?

Ans:- रेलवे ने स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कोई किराया तय नहीं किया है, ये सभी प्रवासी के लिए फ्री होगा|

Q.4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए फॉर्म ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं?

Ans:- अभी तक कुछ राज्य ने ऑफिसियल साईट लांच कर दिया है जिस पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और बके के स्टेट जल्द ही वेबसाइट लांच करेंगे जहाँ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं. सभी लिंक ऊपर के बॉक्स में अपडेट की गयी है.

Leave a Comment