Admission

सिमुलतला आवासीय विद्यालय एडमिशन 2023-24 | यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन, जाने पुरी जानकारी

Simultala Awasiya Vidyalaya Admission 2023-24 :- नमस्कार दोस्तों, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश की चाह रखने वालेछात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं| बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना ऑनलाइन जारी कर दी गई है| यह आधिकारिक अधिसूचना 15 July को जारी की गई हैं, जिसकी पुरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी|

बिहार बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे| आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की सिमुलतला अवासिया विद्यालय (SAV) प्रवेश प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 July 2022 से स्वीकार किए जाएंगे|

जो भी छात्र इस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा| उन सभी छात्रों के सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में SAV के Entrance Test 2023 से जुडी सभी जानकारी जैसे की महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन कैसे करें , आवेदन शुल्क, पात्रता, परीक्षा तिथि के बारे में पुरी जानकरी प्रदान की हैं|

सिमुलतला आवासीय विद्यालय एडमिशन 2023- कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा

बिहार बोर्ड ने सत्र 2023-24 में कक्षा 6 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है| सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 15 July 2022 से भरा जाएगा| सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्री और मेन्स परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा लाए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा|

Simultala Awasiya Vidyalaya Admissions 2023 की प्री परीक्षा 17 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी| जो उम्मीदवार Simultala Awasiya Vidyalaya Admissions प्रवेश परीक्षा 2023 की प्री परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें Mains परीक्षा में उपस्थित होना होगा| SAV Mains Exam 2023 का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा|

प्राधिकरण का नाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
आर्टिकलसिमुलतला आवासीय विद्यालय एडमिशन 2023-24
कक्षा 6वीं कक्षा में नामांकन
आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत15 July to 4 Aug 2022
एडमिट कार्ड जारी होगा Coming Soon
Pre एग्जाम डेट 20 Oct 2022
Mains एग्जाम डेट 22 Dec 2022
Official Websitehttps://biharboard.online/

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र 2023-24

बिहार बोर्ड ऑनलाइन मोड में सत्र 2023-24 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) में कक्षा 6 प्रवेश के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करेगा| SAV प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भरा जाएगा| SAV प्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 15 July से भरा जाएगा।|सिमलता प्रवेश परीक्षा आवेदन फॉर्म 2023 भरने की अंतिम तिथि 4 August 2022 है|

सभी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भरना होगा और फोटो पेस्ट करके अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को जमा करना होगा| स्कूल प्रधानाचार्य बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में भरे गए फॉर्म को भरेंगे| आइये अब आपको इस परीक्षा की पात्रता मापदंड के बारे में जानकारी देते हैं|

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2023- महत्वपूर्ण तिथियां

EventsDates
आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत15 July 2022
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि4 August 2022
प्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्डcoming soon
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 120 Oct 2022
प्री परीक्षा की उत्तर कुंजीcoming soon
प्री परीक्षा के लिए परिणामcoming soon
मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड coming soon
मेंस परीक्षा की तारीख22 December 2022
मेन्स परीक्षा परिणामघोषित किया जाएगा

Admission Detail

  • Total Seats – 120
  • For Boys – 60
  • For Girls – 60
CategoryBoysGirls
अनारक्षित (UR)2424
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)66
अनुसूचित जाति (SC)
119
अनुसूचित जनजाति (ST)11
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1111
पिछड़ा वर्ग (BC)77
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC Female)2
Total Seats6060

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2023- पात्रता मापदंड

सभी छात्रों को सिमुलतला अवासिया विद्यालय प्रवेश प्रवेश परीक्षा 2023-24 में भाग लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा|

पात्रता मापदंड
उम्र उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 10 वर्ष और 1 अप्रैल 2023 को अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए
शैक्षिक योग्यता छात्र बिहार के किसी भी स्कूल में कक्षा 5 वीं में होना चाहिए
निवास छात्र बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क

सभी छात्रों को सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क के रूप में शुल्क की निम्नलिखित राशि का भुगतान करना होगा|

वर्ग फीस
Gen / OBC / BC & दुसरे वर्ग के छात्र Rs. 200/-
SC/ST वर्ग के छात्र Rs. 50

सिमुलतला अवसिया विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2023 कैसे भरें ?

बिहार के जो भी इच्छुक छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना चाहते हैं वें निचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से SAV Entrance Exam 2023 फॉर्म ओपन करें.
  • उस फॉर्म को अच्छे से भरें और अपना एक फोटो लगाएं|
  • फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
  • पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉग इन करके अपना फॉर्म पूरा करना है.
  • आप निचे दिए गए लिंक से इसके ऑफिसियल नोटिस को भी पढ़ सकते हैं.
Apply OnlineRegistration
Login
Download NotificationClick Here

यहाँ हमने इसकी पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं, तो उसे आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र पैटर्न 2023

सिमुलतला परीक्षा प्री और मेन्स परीक्षा नीचे दिए गए पैटर्न के आधार पर आयोजित की जाएगी :-

  • परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन
  • माध्यम: कलम और कागज
  • कुल परीक्षा अवधि: 5 घंटे 20 मिनट
kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago