Sarkari News Sarkari Jobs

Breaking: SSC, Banking और Railway के लिए नहीं देनी होगी अलग अलग परीक्षा, एक ही टेस्ट से होगा Selection

National Recruitment Agency :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार की ओर से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक एतहासिक कदम उठाया गया हैं| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा की कैबिनेट की बैठक में सरकार ने “राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी” के गठन किया हैं| केंद्र सरकार ने इस ‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी’ को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब युवाओं को सरकारकी नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि इसके लिए सामान्य योग्यता परीक्षा ली जाएगी|

अभी तक सभी भारतीय युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए रेलवे, बैंकिंग और SSC की प्राथमिक परीक्षा के लिए कई परीक्षाएं देनी पड़ती थीं| केंद्र सरकार इसी समस्या के समाधान के लिए उपाय ढूंड रही थी| अब इस समस्या के निवारण के लिए सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती संस्था की स्थापना की हैं| इस योजना की मंजूरी मिलने के बाद इस राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागु होगी, जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा|

इस राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के अब इन सभी सरकारी नौकरी वाले प्राथमिक परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी| इस एजेंसी के अंतर्गत एक ही आवेदन, एक ही शुल्क, एक ही परीक्षा होगी| इस परीक्षा का स्कोर तिन सालों के लिए मानी होगी, और अब इसके जरिये सभी परीक्षार्थी 12 भाषाओं मे परीक्षा दे सकते हैं, पहले इसमें केवल दो ही भाषाओं के लिए परीक्षा देने की इजाजत थी|

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के मायने और इन्हें मिलेगा इसका लाभ

हमारे देश मे फिलहाल राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी केवल तिन ही संस्थाओं (रेलवे, बैंकिंग और SSC) के लिए परीक्षा लेगी, लेकिन भविष्य में सभी केंद्रीय संस्थाओं की परीक्षा यही “National Recruitment Agency राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी” लेगी| आपको बता दें की इन तीन संस्थाओं में लगभग ढाई करोड़ उम्मीदवार भाग लेते हैं| जिससे यह देश मे होने वाले सभी सरकारी नौकरी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा बन जाती हैं|

केंद्रीय मंत्री चंद्रमौली ने यह भी बताया की हमारे देश मे सरकारी नौकरी मे नियुक्ति के लिए 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां ​​हैं| अभी हम केवल तीन एजेंसियों की परीक्षा कॉमन कर रहे हैं, यानि की यह तीनों परीक्षाएं कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से ली जाएगी| इसके साथ ही हम बहुत जल्द ही सभी भर्ती एजेंसियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करेंगे| इस एजेंसी के गठन के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को काफी मदद मिलेगी|

National Recruitment Agency को लागु करने का मुख्य उद्देश्य

अभी तक सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्नपदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है| इसके वजह से उनको अलग अलग परीक्षा शुल्क भी देना पड़ता था| इन परीक्षाओं मे शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को हर बार दुसरे राज्यों मे जाना पड़ता हैं जिसके वजह से भी उम्मीदवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था|

इन परीक्षाओं को आयोजित करने पर संबंधित भर्ती एजेंसियों पर भी बोझ पड़ता था, लेकिन अब इन सभी दिक्कतों के निवारण के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह “राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी” की शुरुआत की गई हैं|राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी लागू होने के बाद ये उम्मीदवार एक सामान्य योग्यता परीक्षा में केवल एक बार शामिल होंगे| इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा और राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की है|

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी लागु होने पर मिलेगी ये सुविधाएं

  • उम्मीदवारों द्वारा सीईटी में प्राप्त स्कोर परिणाम घोषित होने की तिथि से 3 वर्षों के लिए मान्य होंगे|
  • वैध उपलब्ध अंकों में से सबसे उच्चतम स्कोर को उम्मीदवार का वर्तमान अंक माना जाएगा|
  • उम्मीदवारों द्वारा सीईटी में भाग लेने के लिए अवसरों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी|
  • उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र चुनने की सहूलियत होगी|
  • सभी उम्मीदवारों के उपलब्धता के आधार पर उन्हें परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे|  

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के तहत आयोजित मानक परीक्षाएं

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा गैर-तकनीकी पदों के लिए स्नातक, उच्च माध्यमिक (12 वीं पास), और मैट्रिक (10 वीं पास) उम्मीदवारों के लिए अलग से सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी| जिसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा भर्ती की जाती है|

CET के मार्क स्तर पर की गई स्क्रीनिंग के आधार पर भर्ती के लिए अंतिम चयन के लिए एक अलग विशेष परीक्षा ली जाएगी| जिसे संबंधित भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित किया जाएगा, यह उन उम्मीदवारों के बोझ को कम करेगा, जो वर्तमान में प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग तैयारी करते हैं|

यहाँ आज के इस पोस्ट मे हमने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं इसके अलावा हमने “राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी” के बारे मे भी विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की हैं| इस एजेंसी के बारे मे सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें|

Leave a Comment