Admission Bihar

TMBU UG Admission: 15 अगस्त के बाद शुरू होगी नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया

TMBU Graduation Admission 2020 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) मे इस बार स्नातक मे नामांकन करवाने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं| आप सभी छात्रों के लिए नई जानकारी यह है की तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अब स्नातक में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है| इस स्नातक मे नामांकन की प्रक्रिया को लेकर अगस्त महीने के पहले सप्ताह मे विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक होगी|

भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा आयोजित इस बैठक मे स्नातक मे नामांकन की प्रक्रिया और तिथि पर मुहर लग जाएगी| इसके साथ नामांकन की नई शेड्यूल भी जारी कर दी जाएगी| इसके बाद उम्मीद यह की जा रही हैं कि भागलपुर विश्वविद्यालय मे स्नातक के लिए 15 अगस्त के बाद ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है| यदि आपने भी इस बार इंटर की परीक्षा पास कर लि है और इस विश्वविद्यालय मे स्नातक के लिए नामांकन करवाना चाहते हैं, इसकी पुरी जानकारी आज के इस पोस्ट मे प्रदान की गई हैं|

TMBU मे स्नातक नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मे स्नातक नामांकन से संबंधित सारी फाइल पहले से ही उपलब्ध हैं| लेकिन जैसा की कोरोना वायरस महामारी बढती जा रही हैं और भागलपुर भी इसकी चपेट मे है इसलिए जबतक कंटेनमेंट जोन (विश्वविद्यालय परिसर) नहीं हटेगा तब तक नामांकन से संबंधित कार्य शुरू नहीं होगा| अब यह नामांकन प्रक्रिया के लिए बैठक चार अगस्त (मंगलवार) से शुरू होने की संभावना है|

विश्वविद्यालय परीक्षा समन्वय प्रो. एके ठाकुर ने कहा :- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया में भी छात्रों को देर नहीं होने दी जाएगी| विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी| जिसके बाद सभी छात्रों को जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट के आधार पर विश्वविद्यालय मे नामांकन दिया जाएगा|

आप सभी छात्रों को नामांकन की प्रक्रिया में आवेदन के समय पांच कॉलेज व तीन विषयों को चुनने का अधिकार मिलेगा| आप सभी के सुविधा के लिए ऑनलाइन फॉर्म में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा उपलब्ध है, आप किसी भी भाषा मे आवेदन कर सकेंगे| फॉर्म मे गलती होने पर फौरन छात्रों को सूचना दी जाएगी, ताकि वह इसमें सुधार कर सकेंगे|

छात्रों को आवेदन फॉर्म मे देनी होगी ईमेल व व्हाट्सएप नंबर

सभी छात्रों को आवेदन फॉर्म मे अपना ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी देना होगा, ताकि उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की सूचना आसानी से भेजी जा सके| इंटरमीडिएट के रिजल्ट के प्रकाशन के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है| अब विश्वविद्यालय के खुलने के बाद ही स्नातक मे नामांकन की पुरी प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो जाएगी|

राजभवन और प्रभारी कुलपति का निर्देश मिलने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी| इस बार नामांकित छात्रों का ईमेल व व्हाट्सएप नंबर कॉलेज को भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ऑनलाइन पाठ्यक्रम में किसी तरह की परेशानी न आए| इसलिए आप सभी नामांकन की प्रक्रिया और तिथि जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

TMBU मे स्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मे स्नातक के कोर्सेज बीए, बी.एससी, बी.कॉम मे प्रवेश लेने वाले छात्रों को निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन फॉर्म भरना होगा :-

  • सबसे पहले TMBU की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर “यूजी एडमिशन 2020” के लिंक पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको अच्छे तरिके से भरना है|
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें|
  • आवेदन फॉर्म का फीस जमा करें|
  • फॉर्म सबमिट कर दें, और फिर फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें|

भागलपुर यूनिवर्सिटी के बारे में

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, जिसे भागलपुर विश्वविद्यालय भी कहा जाता है, बिहार राज्य में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए एक प्रमुख संस्थान है| विश्वविद्यालय भारत में बिहार राज्य के भागलपुर शहर में स्थित है और इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर रखा गया है|

यह यूनिवर्सिटी 12 जुलाई 1960 को स्थापित हुआ, यह एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जो शिक्षण और सीखने के लिए 264 एकड़ के हरे भरे परिसर में फैला हुआ है| विश्वविद्यालय में 6 संकाय, 34 शिक्षण विभाग, 5 अनुसंधान केंद्र और 12 संविधान कॉलेज हैं, इसके अलावा 11 कॉलेज और 14 बी.एड. कॉलेजों हैं|

Leave a Comment