Sarkari Jobs

बिना परीक्षा ग्रामीण डाक सेवक के 724 पदों पर भर्ती, यहाँ से भरें ऑनलाइन फॉर्म

उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020: नमस्कार दोस्तों, यदि आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आप सभी के लिए बड़ी खबर ये है की उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020 के अनुसार 724 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक यानि GDS की भर्ती की जानी है. तो आप सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी निचे दी जा रही है. आपको बता दें की इसके लिए को भी परीक्षा नही ली जाएगी और डायरेक्ट आपके मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन किया जायेगा. सभी जानकारी निचे अपडेट की जा रही है.

इंडिया पोस्ट उत्तराखंड ऑफिस विभाग ने विभिन्न जिलों जैसे चमोली, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, आलमोर, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर इत्यादि में डाक सेवक (GDS) की भर्ती की जानी है.

तो जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं खासकर डाक विभाग में तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट 7 जुलाई 2020 है.

उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020

तो यहाँ पर आप सभी को बता जायेगा की उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020 CYCLE – II / 2019-2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म किस प्रकार भर सकते हैं और कब से कब तक इसका फॉर्म भरना है. तो आपको बता दें की अभी इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जाना शुरू हो चूका है और ७ जुलाई तक आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी और डायरेक्ट लिंक निचे अपडेट कर दी गयी है.

उत्तराखंड डाकघर भर्ती 2020 जानकारी

विभाग का नामइंडिया पोस्ट
रिक्तियों की संख्या724
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन पत्र8 वें जून 2020- 7 वीं जुलाई 2020
पोस्ट नामब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार
सरकारी वेबसाइटhttps://appost.in/gdsonline/Home.aspx

उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020 के लिए फॉर्म कैसे भरें

  • पहले चरण में, उम्मीदवार को ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा.
  • इसके बाद इसके लिए फीस भुगतान करना होगा. जिसे आप ऑनलाइन या भी अपने नजदीकी प्रधान डाकघर में जमा कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र पुरे तरीके से भरना है और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं. इसके साथ फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने हैं.
  • अंत में फॉर्म को सही तरीके से जांच कर इसे फाइनल सबमिट कर देना है.

जीडीएस आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष100 / – रु।
एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडीनि: शुल्क

उत्तराखंड जीडीएस भर्ती 2020 पात्रता

उम्र18 और 40 वर्ष होगी
शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार के पास 10 वीं पास होना चाहिए भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण कक्षा के माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र । साथ में कंप्यूटर शिक्षा का गया जरुरी है.

उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस भर्ती का विवरण केटेगरी के अनुसार

वर्गपदों की संख्या
यू.आर.411
EWS38
अन्य पिछड़ा वर्ग96
अनुसूचित जाति134
अनुसूचित जनजाति27
लोक निर्माण विभाग-ए2
लोक निर्माण विभाग के बी9
लोक निर्माण विभाग-सी7
संपूर्ण724

उत्तराखंड जीडीएस मेरिट सूची

यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको बता दें की इसके लिए कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम नहीं लिया जायेगा. इसके लिए मेरिट लिस्ट उम्मीदवार योग्यता के आधार पर तैयार किया जायेगा. उनका चयन 10 वीं कक्षा के अंकों पर निर्भर करेगा. तो इसके लिए उन्हें ही चुना जायेगा जिनके मार्क्स 10th Class में अच्छे हैं.

उत्तराखंड जीडीएस मेरिट सूची की जांच कैसे करें

यदि इसका मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाता है तो इसके ऑनलाइन आप किस प्रकार चेक कर सकते हैं उसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप निचे दी जा रही है.

  • जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आधिकारिक होम पेज पर रिजल्ट तब पर क्लिक करें.
  • “उत्तराखंड (724 पद)” परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परिणाम की मेरिट सूची पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड की जाएगी
  • सूची खोलें और अपना नाम जांचें
kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago