Universal Travel Pass Online:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप महाराष्ट्र राज्य के नागरिक है और इस कोविड-19 के समय किसी दुसरे जगह ट्रेवल करना चाहते है, तो आपके लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ट्रेवल करने के लिए बिना रोक टोक की यात्रा की सुविधा देने हेतु यूनिवर्सल ट्रेवल पास की सुविधा प्रदान करवा रही है. महाराष्ट्र के जिन भी नागरिकों ने कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवा ली है, वे सभी नागरिक डोज लेने के 2 सप्ताह बाद एक जगह से दूसरी जगह बिना रोक टोक ट्रेवल करने के लिए यूनिवर्सल ट्रेवल पास (Universal Travel Pass) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Latest Update:- हमने इस आर्टिकल में Universal Travel Pass ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पुरी जानकारी साझा किया है. सभी नागरिक इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार यूनिवर्सल ट्रेवल पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Universal Travel Pass क्या है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण के दोनों डोज लगवा चुके नागरिकों को बिना रोक टोक के ट्रेवल करने के लिए यूनिवर्सल ट्रेवल पास प्रदान किया जाता है. महाराष्ट्र के जो भी नागरिक रेलवे यात्रा के जरिये ट्रेवल करना चाहते है, वे इस पास के जरिये कहीं भी आ जा सकते है. यूनिवर्सल ट्रेवल पास किसी समस्या या रोक टोक के यात्रा करने की अनुमती प्रदान करता है.
यदि अब आप भी यूनिवर्सल ट्रेवल पास (Universal Travel Pass) बनवाना चाहते है, तो आपके जानकारी के लिए बता दें की सरकार द्वारा उसके कोविड वैक्सीनेशन स्टेटस को देख कर प्रदान किया जाता है, यानि यदि नागरिक द्वारा दोनों डोज का टीकाकरण करवा लिया गया है, तो ही उन्हें यह पास जारी किए जाएँगे.
यूनिवर्सल ट्रेवल पास QR कोड को स्कैन करने पर उसके स्टेटस से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिससे व्यक्ति के पूर्ण टीकाकरण मिलने पर उन्हें यात्रा के लिए रेलवे की और से टिकट प्राप्त हो जाएगा. इसके बाद आपको बिना किसी रोक टोक के ट्रेवल करने के लिए प्रदान किया जाएगा.
यूनिवर्सल ट्रेवल पास के लिए ऐसे करें आवेदन
यदि आप भी Universal Travel Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फोल्लो कर सकते है:-
- सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट epassmsdma.mahait.org पर विजिट करें.
- अब होम पेज पर आपको Travel Pass for Double Vaccinated Citizen के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आप अपना कोविड-19 समय टीकाकरण के लिए पंजीकृत Mobile Number को दर्ज करें.
- इसके बाद आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर करके वेरीफाई करें.
- इसके बाद आप अपना Name, Reference Number & Mobile Number चेक कर सकते है.
- इसके बाद आपको Self Image के विकल्प पर अपनी स्कैन फोटो अपलोड करनी होगी.
- अब प्रक्रिया पूरी हो जाने के 48 घंटे बाद आपके मोबाइल पर यूनिवर्सल ट्रेवल पास के लिए SMS के जरिये लिंक प्राप्त हो जाएगा.
- इसके बाद उस लिंक के जरिये आप यूनिवर्सल ट्रेवल पास डाउनलोड कर सकते है.
Universal travel Pass Mobile App डाउनलोड
महाराष्ट्र सरकार द्वारा यूनिवर्सल ट्रेवल पास आसानी से डाउनलोड करने के लिए UTS Mobile Application भी जारी किया गया है, इस एप्लीकेशन को यूटीएस के जोड़कर नागरिकों को सभी तरह की यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है.
सभी नागरिक अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के जरिये यह UTS Travel Pass Mobile App ऑनलाइन डाउनलोड कर सकत है. आप सभी नागरिक ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार यूनिवर्सल ट्रेवल पास ऑनलाइन आवेदन एवं मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है.