Sarkari Yojna Hindi

यूपी जाने के लिए प्रवासी घर वापसी पंजीकरण | UP Pravasi Registration Form

UP Pravasi Registration | Uttar Pradesh Pravasi Majdur Ghar Wapsi | UP Pravasi Ghar Vapsi Registration | यूपी जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश आने के लिए ऑनलाइन फॉर्म

UP Pravasi Registration Form Online Starts: Hello Friends, यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं और अभी किसी दुसरे राज्य में फसे हुए हैं और वापस यूपी लौटना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसी की पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ पर शेयर की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसमें आप दुसरे स्टेट से अपना स्टेट यूपी आ सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए प्रवासी श्रमिक वापसी पंजीकरण फॉर्म योजना शुरू की है. इसे भरने के बाद आप वापस अपने राज्य में लौट सकते हैं. उत्तर प्रदेश के निवासी जो कोरोना वायरस (COVID-19) लॉकडाउन के कारण कही दूसरी जगह पर फंस गए हैं और अब अपने घर को वापस आना चाहते हैं उनके लिए ये फॉर्म भरना है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी कामगारों / श्रमिकों के घर वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया है. ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म स्थिति के लिए आधिकारिक वेबसाइट uplabour.gov.in, Upbocw.in पर विजिट कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश जाने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

योजना का नाम यूपी प्रवासी मजदुर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण
सम्बंधित विभाग उत्तर प्रदेश {श्रम विभाग}
शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
उद्देश्य दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी
लाभार्थी प्रवासी मजदूर/कामगार
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर1075 (Toll-Free)
आधिकारिक वेबसाइटupbocw.in / uplabour.gov.in

उत्तर प्रदेश ने प्रवासी मजदूर की घर वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किया है. आप इन नंबर पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं. सभी लिस्ट निचे दी गयी है. तो यहाँ पर आप सभी के साथ UP Pravasi Majdur Registration Form की जानकारी शेयर की जा रही है. तो जैसा की आप सभी जानते हैं की लॉक डाउन को फिर से बढ़ा दिया गया है और जिसके कारन जो भी लोग बाहर फसे हुए हैं वो अब जल्द से जल्द अपने घर को लौटना चाहते हैं. तो इसे में सहायता के लिए ये पोस्ट आप सभी के लिए लिखी गयी है. तो आप इस UP Migrant Workers Return Registration फॉर्म को भरकर अपने घर वापस आ सकते हैं.

UP Pravasi Registration Form Online

Updateयूपी प्रवासी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म http://jansunwai.up.nic.in/ से भरा जा सकता है.

यूपी प्रवासी मजदूरों का ऑनलाइन पंजीकरण उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदुर हेल्पलाइन नंबर + uplabour.gov.in पर की जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार उन सभी प्रवासी कामगारों, मजदूरों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को लाना शुरू करने जा रही है जो तालाबंदी के कारण अन्य राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों में फंस गए हैं. तो इसके लिए जो फर्स्ट स्टेप हैं वो आपको सरकार को बताना है की आप फसे हुए हैं और इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा या हेल्पलाइन नंबर पर बात करनी होगी. प्रवासी मजदुर ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता मानदंड, शर्त, दस्तावेज सूची यूपी मजदुर हेल्पलाइन फोन नंबर की सभी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए सभी राज्यवार उत्तर प्रदेश मजदुर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हालाँकि, जो नागरिक अपने घर लौटना चाहते हैं, उन्हें पहले यूपी प्रवासी श्रमिक रिटर्न पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और सरकार बसों या गाड़ियों से उन्हें लाने के लिए लिस्ट जारी करेगी. सभी हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट निचे दी गयी है.

यूपी और बिहार प्रवासी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर घर आने के लिए

यूपी प्रवासी पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर

राज्य का नामहेल्पलाइन नंबर
गोवा / कर्नाटक से उत्तर प्रदेश9415904444 और 9454400135
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश7007304242 और 9454400177
गुजरात / दमन / div / दादर और नगर हवेली उत्तर प्रदेश के लिए8881954573 और 9454400191
पश्चिम बंगाल / अंडमान और निकोबार से उत्तर प्रदेश9639981600 और 9454400537
उत्तर प्रदेश में ओडिशा9454400133
तेलंगाना / आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश98866400721 ​​और 9454402544 और 9454400135 हैं
अरुणाचल प्रदेश / असम / नागालैंड / मेघालय / मणिपुर / त्रिपुरा / मिजोरम से उत्तर प्रदेश9454441070 और 9454400148 है
पंजाब और चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश9455351111 और 9454400190 है
मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश9454410331 और 9454400157 है
राजस्थान से उत्तर प्रदेश9454410235 और 9454405388 है
हरियाणा से उत्तर प्रदेश9454418828
बिहार / झारखंड से उत्तर प्रदेश9621650067
दिल्ली / जम्मू-कश्मीर / लद्दाख से उत्तर प्रदेश8920827174 और 7839854579 और 9454400114 और 7839855711 और 7839854569
उत्तराखंड / हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश8005194092 और 9454400155
तमिलनाडु / पांडिचेरी से उत्तर प्रदेश9415114975 और 945400162 है

UP Workers Return Registration Form 2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अलग अलग राज्य में फंसे लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और यही इसका रजिस्ट्रेशन किया जाना है. जल्द ही इसके लिए वेबसाइट भी जारी किया जायेगा जिसके द्वारा आप फॉर्म भर सकते हैं. फिलहाल आपको इन नंबर पर कॉल करना है अपनी डिटेल्स देनी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों एवं श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए Helpline नंबर जारी किये है जिसकी स्टेट वाइज टेबल ऊपर पब्लिश कर दी गयी है. आप जिस भी राज्य में फसे हैं उस के सामने वाले नंबर पर कॉल कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें. यहाँ पर आपको नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य की स्थिति सहित संपूर्ण विवरण देना होगा.

प्रवासी मजदुर पंजीकरण फॉर्म (सभी राज्य)

UP Pravasi Registration Form Jankari

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए नई योजना शुरू की है जो उत्तर प्रदेश के बाहर फंसे हुए हैं.
  • यूपी प्रवासी श्रमिक रिटर्न पंजीकरण फॉर्म को वेब पोर्टल www.uplabour.gov.in पर जारी किया है.
  • प्रवासी मजदूर यूपी सरकार द्वारा शुरू किये गए हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये भी सम्पर्क कर सकते है.

UP Pravasi Majdur रिटर्न पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • कोई अन्य सरकारी आईडी प्रमाण
  • वर्तमान में आपके रहने का स्थान का विवरण।
  • गंतव्य पता
  • चिकित्सा स्वास्थ्य की स्थिति

यूपी प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?

  • चरण 1: सबसे पहले श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट @ www.uplabour.gov.in पर जाएं
  • चरण 2: मुख पृष्ठ पर, “प्रवासी श्रमिक पंजीकरण उत्तर प्रदेश” के लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब सभी डिटेल्स यहाँ पर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • चरण 4: ओटीपी दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • चरण 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने फॉर्म का एक प्रिंट ले लें.

पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

UP Pravasi Majdur Yojana Online Registration के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://uplabour.gov.in/ या http://upbocw.in/ से आवेदन करना होगा. अभी के लिए आप ऊपर के नंबर पर बात करके हेल्प ले सकते हैं?

यूपी प्रवासी श्रमिक पंजीकरण के लिए मुझे किन दस्तावेजों को अपलोड करना है?

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, संपर्क नंबर, आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ेगी.

मेरे पास मेरा वाहन है और मैं अपने राज्य में वापस जाना चाहता हूं मुझे क्या करना चाहिए?

इसके लिए आपको इ पास की जरुरत होगी. आप वहां पर ये दर्शाकर इ पास प्राप्त कर सकते हैं और वापस अपने घर आ सकते हैं.

गंतव्य तक पहुंचने के बाद क्या हम संगरोध में होंगे?

गंतव्य तक पहुंचने के बाद आपको 14 दिनों के लिए घर के संगरोध में रहना होगा.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago