Sarkari Yojna Hindi

यूपी और बिहार प्रवासी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर घर आने के लिए Movement (घर वापसी)

UP & Bihar Pravasi Majdur Ghar Vapsi Registration, Helpline Number: Hello Friends, यूपी और बिहार प्रवासी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर की पूरी जानकारी यहाँ पर आप सभी के साथ शेयर की गयी है. छात्र, मजदुर और अन्य व्यक्ति जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, वे एमएचए से जारी किए गए दिशानिर्देशों के बाद अपने घर पर जा सकते हैं. लेकिन उस से पहले आप सभी को Registration करवना होगा. बहुत सारे राज्य ने ऑनलाइन Registration प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन बिहार के लिए अभी सिर्फ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. सभी प्रवासियों के लिए इस पृष्ठ पर पंजीकरण लिंक और हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए हैं.

तो यदि आप भी अपने राज्य यूपी और बिहार वापस आना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और फिर दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करवा लें. साथ ही आपको बता दें कि घर वापस आने से पहले आपकी स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि आप इसमें पास हो जाते हैं तभी आपको ट्रेन पर बैठने की अनुमति दी जाएगी.

यूपी प्रवासी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर

यूपी प्रवासी श्रमिक यदि रिटर्न (घर वापसी) करना चाहते हैं तो वे अपने राज्य के ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते हैं. निचे आपके राज्य के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है. आपको बता दें की इसके लिए पंजीकरण फॉर्म (uplabour.gov.in) और हेल्पलाइन नं इस पोस्ट में अपडेट कर दिया गया है.

Update: यूपी प्रवासी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म http://jansunwai.up.nic.in/ से भरा जा सकता है.

यूपी पंजीकरण लिंक- http://upbocw.in/ & http://uplabour.gov.in/

अब निचे आप सभी को वो हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहें जिन पर कॉल करके आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आप जिस राज्य में अभी हैं और उत्तर प्रदेश के नंबर पर कॉल करें. यहाँ पर आपसे जुडी जानकारी पूछी जाएगी और उसके बाद आपके नाम की लिस्ट को रेलवे के पास भेजी जाएगी.

तो इस प्रकार आप UP Pravasi Majdur Ghar Vapsi के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

राज्य का नामहेल्पलाइन नंबर
गोवा / कर्नाटक से उत्तर प्रदेश9415904444 और 9454400135
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश7007304242 और 9454400177
गुजरात / दमन / div / दादर और नगर हवेली उत्तर प्रदेश के लिए8881954573 और 9454400191
पश्चिम बंगाल / अंडमान और निकोबार से उत्तर प्रदेश9639981600 और 9454400537
उत्तर प्रदेश में ओडिशा9454400133
तेलंगाना / आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश98866400721 ​​और 9454402544 और 9454400135 हैं
अरुणाचल प्रदेश / असम / नागालैंड / मेघालय / मणिपुर / त्रिपुरा / मिजोरम से उत्तर प्रदेश9454441070 और 9454400148 है
पंजाब और चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश9455351111 और 9454400190 है
मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश9454410331 और 9454400157 है
राजस्थान से उत्तर प्रदेश9454410235 और 9454405388 है
हरियाणा से उत्तर प्रदेश9454418828
बिहार / झारखंड से उत्तर प्रदेश9621650067
दिल्ली / जम्मू-कश्मीर / लद्दाख से उत्तर प्रदेश8920827174 और 7839854579 और 9454400114 और 7839855711 और 7839854569
उत्तराखंड / हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश8005194092 और 9454400155
तमिलनाडु / पांडिचेरी से उत्तर प्रदेश9415114975 और 945400162 है

बिहार प्रवासी मजदुर पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर

बिहार प्रवासी मजदुर या को अन्य व्यक्ति इसके लिए पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकता है. लिक http: // www.labour.bih.nic.in पर विजिट करके आप अधिक जानकारी ले सकते हैं.

पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें- https://covid19.bihar.gov.in/

इसके साथ ही बिहार सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरों को पब्लिश किया जिसकी लिस्ट भी निचे शेयर की गयी है. यहाँ भी आप जिस राज्य में फसें हैं उसकी राज्य के सामने दिए गए नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और हेल्प ले सकते हैं.

बिहार सरकार प्रतिदिन विज्ञापन देती है की यदि कोई भी प्रवासी मजदुर को किसी भी तरह के समस्या है तो वे निचे के नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑफिसियल साईट का लिंक भी शेयर किया जाता है जिस पर आपको मदद मिल सकती है.

अब यहाँ पर आप सभी के लिए विडियो शेयर किया जा रहा है जिसके मदद से आप इसके बारे में और अधिक जान सकते हैं और अपने घर बिहार वापस आ सकते हैं.

बिहार वापस आने के लिए सवाल जवाब

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के लिए नोडल अधिकारी को कॉल करना है. और उन्हें अपने बारे में बताना है और अपना नाम लिखवाना है. अभी इसे ऑनलाइन नहीं किया गया है. सभी नोडल अधिकारी का कांटेक्ट नंबर ऊपर दे दिया गया है.

वापस आने पर घर में रह सकते हैं या बाहर?

यदि आप बाहर से आते हैं तो आपको 14 दिन तक अलग रखा जायेगा आपके फॅमिली से और उसके बाद ही आप फॅमिली के साथ रह सकते हैं.

बिहार वापसी ट्रेन टिकट के पैसे देने हैं क्या?

नहीं, प्रवासी मजदूर वापसी के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. यह राज्य सरकार द्वारा मुफ्त चलाई जा रही है. इसके साथ ही आपको ट्रेन में खाना भी मुफ्त मिलेगा.

बिहार वापस आने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

अभी ताकि कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट नहीं दी गयी है बिहार सरकार के द्वारा. तो आपको अभी नोडल अधिकारी से ही बात करनी होगी तभी रजिस्ट्रेशन होगा?

Leave a Comment