Admission

UP ITI 1st Merit List 2020 (जारी) | ऐसे देखें 1st Round Seat Allotment @scvtup.in

Uttar Pradesh ITI 1st Merit List 2020 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने आवेदन फॉर्म भरकर यूपी आईटीआई 2020 के लिए खुद को नामांकित किया है, तो आप बहुत जल्द ही यूपी आईटीआई पहली मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देख सकते हैं| यह यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी, जिसे आप इस पोस्ट मे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं| सभी उम्मीदवार निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और 1, 2, 3 राउंड के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जांच करें|

उत्तर प्रदेश व्यावासिक परिषद आईटीआई ग्रुप A और B मेरिट लिस्ट को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी कर रही हैं| इसलिए आज के इस पोस्ट मे हमने यूपी आईटीआई 1 मेरिट लिस्ट 2020 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को यहाँ इसकी पुरी जानकारी मिल जाएगी| इसके अलावा हमने कॉलेज आवंटन के पहले दौर की मेरिट सूची और परिणाम के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है|

Latest Update :- यूपी ITI आवेदन प्रक्रिया 7 सितम्बर को ही खत्म हो चुकी हैं, और बहुत जल्द ही आईटीआई 1 मेरिट सूची 2020 जारी करने की उम्मीद की जा रही हैं| यूपी आईटीआई पहली मेरिट लिस्ट सितम्बर महीने के तीसरे सप्ताह में आ सकती है| सभी छात्रों से निवेदन है की मेरिट लिस्ट देखने के लिए वे इस पेज को नियमति रूप से जांच करते रहें|

Uttar Pradesh ITI 1st Merit List 2020

आप सभी छात्रों के जानकारी के लिए बता दें ITI मे प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुकी हैं| अब जिन भी छात्रों ने यूपी ITI एडमिशन के लिए आवेदन किया हैं, वे अपना नाम ITI मेरिट लिस्ट मे देख सकते हैं| सभी छात्रों के UP ITI NCVT SCVT कोर्सेज में प्रवेश लेने की प्रक्रिया जांच  शुरू हो गई है|

जिन भी छात्रों ने UP ITI Cut Off Marks को स्पष्ट किया है, वे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) यूपी आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी Courses में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे| हमने निचे यूपी आईटीआई का कट ऑफ मार्क्स भी बतलाया हैं| सभी छात्र बहुत जल्द हि 1st राउंड का सीट आवंटन रसूल देख पाएंगे|

UP ITI Admission 2020

उत्तर प्रदेश राज्य मे सरकारी और निजी संस्थानों में आईटीआई तकनीकी और गैर-तकनीकी व्यापारों के लिए लगभग 1.16 लाख सीट हैं| यूपी आईटीआई सीट परिणाम जारी होते ही, सभी छात्र  1 / 2/3 राउंड एडमिशन के लिए मिलेंगे| आपको बता दें यूपी ITI में सीट आवंटन प्रथम, द्वितीय या तीसरी वीपीपीयूपी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा|

हर साल उत्तर प्रदेश ITI कोर्स के लिए आवेदन जारी करता हैं, जिसमे राज्य के बहुत सारे छात्र आईटीआई मे प्रवेश करने के लिए आवेदन करते हैं| आवेदन करने के बाद सभी छात्रों को मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देखना होता है| उस मेरिट लिस्ट दिए गए कॉलेज मे जाकर वें आईटीआई कोर्से मे एडमिशन ले सकते हैं|

यूपी ITI चयन / मेरिट सूची 2020 का विवरण

ऑथोरिटी का नाम स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश
आर्टिकल मेरिट सूची / सीट आवंटन
प्रवेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)
आवेदन प्रक्रिया शुरू 30 जुलाई 2020
आवेदन प्रक्रिया समाप्त 7 सितम्बर 2020
यूपी आईटीआई 1 राउंड सीट आवंटनसितम्बर 2020 (Tentative)
काउंसलिंग डेट Updated Soon
ऑफिसियल वेबसाइटwww.scvtup.in

UP आईटीआई 2020 Counselling Details

यूपी आईटीआई चयन परिणाम आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित होने के बाद, आवेदक को फिर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा| यह काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी| आबंटन सूची में उम्मीदवारों को आवंटित सीट की पुष्टि करने के बाद, प्राधिकरण एक कॉल पत्र प्रदान करेगा जिसे कॉलेज को प्रस्तुत किया जाना है|

इसे आधिकारिक पोर्टल से कॉल लेटर का आसानी से प्राप्त किया जा सकता है| जो आवेदक यूपी आईटीआई के पहले दौर की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है, वह अपना निर्णय जारी कर सकता है और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बैठ सकता है| काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्र के पास विकल्प उपलब्ध हैं :-

  • फ्रीज : यह टैब काउंसलिंग राउंड में दिखाए गए कॉलेजों में सीट चयन की पुष्टि करता है| एक बार जब वह इस विकल्प पर टैप कर लेता है तो आवेदक काउंसलिंग के आगे के दौर के लिए आवेदन नहीं कर सकता है|
  • फ्लोट : आवेदक काउंसलिंग राउंड पास कर सकते हैं और काउंसलिंग के अगले राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं (यदि प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जाता है)|

यूपी ITI 2020 Selection / Merit List कैसे देखें ?

यूपी आईटीआई मे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार निचे दी गई प्रक्रिया के नुसार ITI Merit List मे अपना नाम देख सकते हैं| मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

  • सबसे पहले स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग के Official Website पर जाएं|
  • इस वेबसाइट का होमपेज पर नवीनतम अनुभाग से “यूपी आईटीआई 1 मेरिट सूची 2020” के लिंक पर क्लिक करें|
  • प्राधिकरण द्वारा जारी किए जाने के बाद लिंक आपको दिखाई देगा|
  • लिंक पर टैप करें और मेरिट सूची पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी|
  • Ctrl + f दबाएं और अपना नाम टाइप करें|
  • दस्तावेज़ को सहेजें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक प्रति लें|
UP ITI Final Merit ListClick Here
Official WebsiteWww.Scvtup.In

इस प्रकार आप सभी यूपी आईटीआई का पहला मेरिट लिस्ट देख सकते हैं| मेरिट लिस्ट मे नाम देखने के बाद ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार कॉलेज मे जाकर एडमिशन ले सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| यूपी ITI मेरिट लिस्ट से जुड़ी सभी अपडेट के लिए इस पेज पर रेगुल्ट विजिट करते रहें|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago