Sarkari News

अटल पेंशन स्कीम 2021 में हुआ बदलाव, जानिए नए नियम के बारे में

Atal Pension Yajana New Rule 2021: नमस्कार दोस्तों, अटल पेंशन योजना में अब बड़ा बदलाव किया गया है केंद्र सरकार नरेन्द्र मोदी के द्वारा. तो आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को इस बदलाव के बारे में बताने जा रहा है और बताएँगे इस से आप पर क्या इफ्फेक्ट पड़ने बाला है. आपको पता होगा की अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है. ये जो पेंशन वो 60 साल की उम्र के बाद दिया जाता है. इस योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल तक के लोग जुड़ सकते हैं. साथ ही आपको बता दें की इस योजना का लाभ सिर्फ वही ले सकते हैं जो टैक्स स्लैब से बाहर हैं.

योजना का नामअटल पेंशन योजना
लॉन्च की गयीवर्ष 2015
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के असंगठित क्षेत्रो के लोग
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन राष्ट्रीयबैंक  द्वारा

क्या हुआ अटल पेंशन स्कीम में बदलाव

  • आपको बता दें कि अपग्रेड/डाउनग्रेड सुविधा अब मौजूद नहीं है. अब सब्सक्राइबर साल में एक बार चुनी गई पेंशन राशि को अपग्रेड/डाउनग्रेड कर सकते हैं.
  • योजना सब्सक्राइबर PRAN कार्ड की हार्ड कॉपी को eNPS वेबसाइट के जरिए प्राप्त सकते हैं.
  • अटल पेंशन योजना ट्रांजैक्शन वेबसाइट पर अब सभी अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर की जानकारी उपलब्ध है.
  • को भी लाभार्थी APY सेक्शन के तहत www.npscra.nsdl.co.in में जाकर ePRAN डाउनलोड कर सकते हैं.
  • नए नियमों के मुताबिक, अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद पति या पत्नी उस अकाउंट को जारी रख सकते हैं.

बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को हर महीने प्रीमियम जमा करना होता है जिसके बाद 60 वर्ष की आयु पुरे हो जाने के बाद बुढ़ापे में मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| अटल पेंशन योजना 2020 में, न केवल आप कम राशि जमा करके हर महीने अधिक पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु के मामले में, आपका परिवार भी इससे लाभान्वित हो सकता है|

APY आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेयहाँ क्लिक करें
APY ऑफिसियल वेबसाइटवेबसाइट

Leave a Comment