PM Modi’s Challenge to Youth of India: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं कि चीन के 59 ऐप्स को भारत ने बैन कर दिया है और ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को चैलेंज दिया है खुद का एप्प बनाने के लिए. आपको पता होगा कि गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर चुकी है. भारत ने सभी चीनी एप्प को बैन कर दिया है.
तो पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत को इसमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए और इसी में उन्होंने बताया कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा की भारत के युवा आगे आयें और ट्वीटर, फेसबुक, tiktok जैसे खुद के एप्प बनायें. इन्हें मैं भी ज्वाइन करूँगा.
Today there is immense enthusiasm among the tech & start-up community to create world class Made in India Apps. To facilitate their ideas and products @GoI_MeitY and @AIMtoInnovate are launching the Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge. https://t.co/h0xqjEwPko
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर आपके पास कुछ अच्छा प्रोडक्ट है तो कुछ अच्छा करने के दृष्टिकोण के साथ टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइये.
तो अभी जिस तरह से चीन के सामानों का वहिष्कार हो रहा है, ऐसे में भारत के युवा को आगे आना चाहिए और कुछ ऐसे एप्प बनाने चाहिए जो इंडिया के यूजर के लिए लाभकारी हो और उन्हें दुसरे एप्प का उपयोग न करना पड़े.
The AatmaNirbhar Bharat App Innovation Challenge is being launched in the following 8 broad categories:
- Office Productivity & Work from Home
- Social Networking
- E-Learning
- Entertainment
- Health & Wellness
- Business including Agritech and Fintech
- News
- Games