Banks Increases Minimum Balance :- नमस्कार दोस्तों, हमारे देश के कई बैंक से 1 अगस्त से लेन – देन के नियमों मे बदलाव करने जा रही है| भारत के कई ऐसे बड़े बैंक हैं जैसे की एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कोटक महिंद्रा बैंक औरआरबीएल बैंक जो की ये नए नियमों को अगस्त महीने से लागु करने जा रही हैं| इनमे से कुछ बैंक कैश निकालने और जमा करने पर फीस वसूलेंगे तो कई मिनिमम बैलेंस बढ़ाने की तैयारी में है| आज के इस पोस्ट मे हमने इसी खबर की पुरी जानकारी प्रदान की हैं|
देश के मेट्रों और शहरी इलाकों मे मे रहने वाले बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स को अब अपने अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस ज्यादा रखना होगा| इसके पहले यह बैंक 1,500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखती थी, जिसे अब बढाकर 2,000 रुपये कर दिया गया हैं| यदि आप अपने खाते मे इससे कम बैलेंस बैलेंस होने पर मेट्रो और शहरी इलाकों में 75 रुपये की पेनाल्टी लगेगी| इसके अलावा अर्धशहरी इलाकों की शाखाओं में पेनाल्टी 50 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 20 रुपये रखी गई है|
ये भी देखें :- WhatsApp पर उठा सकते हैं बैंकिंग सुविधा का लाभ, ये 3 बैंक दे रही है सुविधा
ये बैंक लेगी हर ECS ट्रांजेक्शन के 25 रुपये
देश के बड़ों बैंकों मे से एक Axis Bank अब अपने ग्राहकों से प्रति ECS ट्रांजेक्शन पर 25 रुपये लेगा, यह नियम भी अगस्त से लागु कर दिया जाएगा| आपको बता दें पहले यह ईसीएस ट्रांजेक्शन बिलकुल मुफ्त था, लेकिन अब एक्सिस बैंक ने एक सीमा से ज्यादा लॉकर के एक्सेस पर भी चार्ज लगाने शुरू किए हैं| इसके अलावा यह बैंक प्रति बंडल 100 रुपये की कैश हैंडलिंग फीस भी वसूलेगा|
कोटक महिंद्र बैंक के ग्राहकों के लिए भी एक बड़ी खबर हैं| इस कोटक महिंद्रा बैंक के सेविंग्स और कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट होल्डरों को हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद हर कैश विदड्रॉल पर 20 रुपये डेबिट कार्ड-एटीएम चार्ज देना होगा| इसी तरह हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 8.5 रुपये लिया जाएगा|
ये भी देखें :- Bank Alert: अगर बैंक से ज्यादा पैसे निकाले तो लगेगा टैक्स, जानिए क्यों
मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं करने पर भी लगेगा पेनल्टी
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की 1 अगस्त से कई बैंक अपने नियमों मे बदलाव करने जा रही हैं, ये नियमों के बारे मे जानकारी प्राप्त करना आपके लिए बहुत जरुरी हो जाती हैं| ऐसे ही नियमों मे बदलाव करते हुए पर्याप्त बैलेंस न होने पर मर्चेंट आउटलेट या वेबसाइट या एटीएम पर फेल्ड ट्रांजेक्शन के लिए 25 रुपये फीस वसूली जाएगी|
कोटक महिंद्रा बैंक मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर पेनाल्टी लेगा| यह खाते की कैटेगरी पर निर्भर करेगा| इसके अलावा हर चार ट्रांजेक्शन के बाद प्रति ट्रांजेक्शन 100 रुपये की विदड्रॉल फीस ली जाएगी| यदि आप भी बैंक के किसी काम से निकल रहे हैं तो आपको इन नए नियमों का ध्यान रखना होगा|
ये भी देखें :- अब बैंकों से मिल रहे ये फायदे बंद होंगे, जानिए पुरी जानकारी