SSC Released New Exam Dates For CGL, CHSL & JE :- नमस्कार दोस्तों, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की है| जैसा की आप सभी को पता होगा की आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कर दिए थें, लेकिन अब जैसा की देश मे अनलॉक शुरू हो चुका हैं ऐसे मे आयोग ने सभी परीक्षाएं की नई तारीखें का ऐलान कर दिया हैं|
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस महामारी के चलते SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं के अलावा कई अहम परीक्षाओं को नई तारीखें पर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं| अब इसका निर्णय ले लिया गया हैं और आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर सभी परीक्षाओं का टेंटेटिव शेड्यूल ऑनलाइन जारी कर दिया हैं|
SSC की री-शेड्यूल परीक्षाओं के लिए जारी की गई टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार सभी SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षाएं अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी| आइए अब जानते हैं किस तारीख को कौन सी परीक्षा आयोजित की जाएगी|
SSC की विभिन्न परीक्षाओं की नई तारीखें जारी
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एक संगठन है जो की भारत सरकार के अंतर्गत आता हैं जिसका काम यह होता हैं की केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागो में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करना| पिछले वर्ष भी SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षाएं नहीं हो पाई थी|
अब जैसा की सभी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं| अब उस तारीख के अनुसार ही आपको उस परीक्षा मे उपस्थित होना है| हमने SSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक सुचना की फोटो निचे उपलब्ध कराई हैं|
SSC CHSL का एग्जाम इस तारीख को होगा
CHSL यानि की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) एग्जामिनेशन (टियर-1) 2019 बचे हुए उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर में होगा. SSC CHSL एग्जाम 12, 16, 19, 21 और 26 अक्टूबर को होगा|
अगर आप 12वी पास हैं तो आप इस एग्जाम को देकर सरकारी नौकरी ले सकते हैं| इस Exam को पास करने के बाद Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF, IB, CBI, CID, CAG, जैसे पदो पर नियुक्त हो सकते हैं|
SSC JE का एग्जाम इस तारीख को होगा
जूनियर इंजीनियर ( सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए एग्जाम (पेपर-1) अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा| SSC JE एग्जाम 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा|
इस परीक्षा को देने के बाद, छात्र भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर पद पर काम कर सकते हैं, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं|
SSC CGL का एग्जाम इस तारीख को होगा
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम (टियर-II) साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए एग्जाम 2 नवंबर से 5 नवंबर के बीच होगा| साल 2020 की भर्ती के लिए (Phase-VIII) के लिए परीक्षा 6, 9 और 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी|
इस एग्जाम को पास कर जाने के बाद Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage जैसे पदों पर जा सकते हैं|
Stenographer ग्रेड ‘C’ और ‘D’ एग्जाम
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए परीक्षा 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी| स्टेनोग्राफी आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है|
SSC JHT ट्रांसलेटर एग्जाम
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन (पेपर-1) 19 नवबंर को होगा| इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हैं|
SSC CAPF का एग्जाम इस तारीख को होगा
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ (CAPFs) परीक्षा (पेपर- I) 23 से 26 नवंबर तक आयोजित होगी|
वहीं, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा (एक्जीक्यूटिव) 27 और 30 नवंबर को होगी| इसके बाद दिसंबर, 1, 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11 और 14 को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी|
अभी तक सभी उम्मीदवार नई तारीखों का वेट कर रहें थे, अब सभी परीक्षाओं की डेट जारी हो चुकी हैं| जिसके बाद, ऊपर दी गई टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार आप सभी नई तारीखों पर एग्जाम दे सकते हैं| यदि आपको अभी भी इस एसएससी एग्जाम को लेकर कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|