Admit Card

RRB NTPC Exam से 4 दिन पहले आएगा Admit Card, जानिए कब होगी परीक्षा

RRB NTPC Exam Admit Card Date :- नमस्कार दोस्तों, भारतीय रेलवे मे NTPC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर हैं| इन उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है| इसके तुरंत बाद ही परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा| इस RRB NTPC एग्जाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या हैं, इसके बारे मे निचे जानकारी प्रदान की गई हैं|

बोर्ड कोरोना संकट से पहले ही परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर चुका है तथा एजेंसी की तलाश अभी जारी है. जैसे ही इस पर मुहर लगती है तो उसके बाद जल्द से जल्द एग्जाम लिया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लग सकती है. एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. हम सभी अपडेट यहाँ पर दे रहे हैं ताकि आप इसका एडमिट कार्ड जारी होते ही डाउनलोड कर सकें. RRB NTPC Admit Card 2020 Date.

आपको यह भी बता दें की रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 2019 मे लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन देश भर के 1.26 करोड़ से भी अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भर दिया| इतनी बड़ी संख्या मे आवेदन आ जाने के बाद रेलवे बोर्ड परीक्षा आयोजित करने मे सक्षम नहीं, इसलिए बोर्ड ने एक परीक्षा संचालक एजेंसी को यह काम सौंपने का फैसला किया है, अब जैसे ही एजेंसी के नाम पर मोहर लगती हैं, वैसे ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा|

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा| इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी| आइए जानते हैं इन परीक्षाओं को कब और कैसे आयोजित किया जाएगा|

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी

RRB NTPC Exam Admit Card 2020 डाउनलोड

आप सभी जानते होंगे की रेलवे विभाग इस NTPC परीक्षा के पहले स्टेज मे CBT 1 परीक्षा का आयोजन करेगा| इस परीक्षा के बारे मे यह भी जानकारी दी जा रही है कि पहले चरण की (सीबीटी 1) की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन यानि की कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता के मदद से किया जाएगा| रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है, परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा|

RRB NTPC, Railway Group D Exam Dates likely by end of January or ...

रेलवे बोर्ड जल्द ही परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के नाम पर मुहर लगाकर एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है, आपको बता दें कि बोर्ड पोस्ट के जरिए किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड घर नहीं भेजेगा| उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और एडमिट कार्ड स्वयं डाउनलोड करना होगा और इसके प्रिंटआउट के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा| आप सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

RRB NTPC स्टेज 1 (CBT) परीक्षा ऑनलाइन लिया जाएगा

सभी उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना है की RRB NTPC स्टेज 1 (CBT) की परीक्षा ऑनलाइन लिया जाएगा| ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा, उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं| इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा| उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे| 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा|

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे| जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी| प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे, CBT 1 मे 100 अंकों की तथा CBT 2 मे 120 अंकों की परीक्षा होगी| हालांकि, दोनो परीक्षाओं के लिए सिलेबस एक ही होगा|

RRB NTPC एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा| उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे|

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है| आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा, रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा|

RRB RegionsRRB Website
Links
Check RRB NTPC
Admit Card for Ahmedabad
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Ajmer
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Allahabad
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Bangalore
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Bhopal
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Bhubaneshwar
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Bilaspur
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Chandigarh
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Chennai
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Gorakhpur
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Guwahati
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Jammu-Srinagar
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Kolkata
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Malda
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Mumbai
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Muzaffarpur
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Patna
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Ranchi
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Secunderabad
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Siliguri
Visit Website
Check RRB NTPC
Admit Card For Trivendrum
Visit Website

RRB NTPC एग्जाम हेल्प लाइन नंबर

आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं| RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-2560029, 0612-2560035 के इन हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर के आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

RRB NTPC एग्जाम से सम्बंधित Updates :

Leave a Comment