BSEB

Bihar STET Exam 2020 : परीक्षा मे शामिल होने से पहले जान लें इससे जुड़े 20 नियम

Bihar STET Exam 2020 Instructions :- नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड द्वारा STET परीक्षा मे शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए नए निर्देश और नियम जारी किए गये हैं| माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) मे शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को ये नियम का पालन करना होगा| आज के इस पोस्ट मे हमने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा, उसकी पुरी जानकारी हमने निचे शेयर की हैं|

आप सभी जानते होंगे की बिहार STET 2019 की परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर 2020 के बीच आयोजित होने वाली हैं| STET पेपर 1 परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लिया जाएगा एवं पेपर 2 परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक लिया जाएगा| बिहार बोर्ड ने STET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये हैं, जिसे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट  bsebstet2019.in और biharboardonline.bihar.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं|

ये भी देखें :- Bihar STET Exam 2020: नया Exam Date हुआ घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

बिहार STET परीक्षा 2020 दिशानिर्देश एवं नियम

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता दें की बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई सुचना के अनुसार माध्यमिक स्तर पर 25 हजार 270 और उच्च माध्यमिक स्तर पर 12 हजार 170 अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे|

STET में इस बार राज्य भर से दो लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थी शामिल होंगे| इसमें प्रथम पेपर (माध्यमिक) में एक लाख 81 हजार 738 और द्वितीय पेपर (उच्च माध्यमिक) में 65 हजार 503 अभ्यर्थी शामिल होंगे|

ये भी देखें :- बिहार STET मे 9वीं से 12वीं तक 37 हजार 440 अभ्यर्थी चयनित होंगे, यहाँ से जाने चयन प्रक्रिया

STET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को इन नियमों का पालन करना होगा 

1 => सभी उम्मीदवार मूल एडमिट कार्ड के निर्धारित स्थान पर आवेदन पत्र के साथ अपलोड की गई फोटो की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आएंगे, जिसे परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को प्रस्तुत करना होगा| मूल एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी उम्मीदवारों द्वारा रखी जाएगी।

2 => कोई भी अभ्यर्थी जूते और मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में न आएं|

3 => उम्मीदवार के पास वैध और मूल फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक की मूल और फोटो प्रति परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी|

4 => एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाये बिना और वैध फोटो पहचान के बिना, उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी| एडमिट कार्ड और फोटो आईडी पर अंकित नाम में एकरूपता होनी चाहिए, अन्यथा इसे परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

5 => उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड पर संकेत दिए गए समय पर उपस्थित होंगे| गेट बंद होने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

6 => उम्मीदवारों को अपने साथ पेंसिल और एक बॉलपॉइंट पेन जैसी स्टेशनरी लाना होगा| किसी भी मोटे कागज और अन्य सामग्री को लाना प्रतिबंधित होगा।

7 => परीक्षा कंप्यूटर आधारित पद्धति पर होगी, उम्मीदवारों को उनके उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड आवंटित किए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले आवंटित किया जाएगा, जिसे कंप्यूटर पर डालने के बाद शुरू किया जाएगा|

8 => कृपया आश्वस्त रहें कि स्क्रीन पर आपका नाम और अन्य विवरण पूरी तरह से सही हैं|

9 => प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का है| गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा, यानी कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

10 => परीक्षा भवन में पुस्तक, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ियाँ, पेजर, सेल फ़ोन, और मेमोरी युक्त कोई भी कैलकुलेटर, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, ईयरफोन या रिकॉर्डिंग डिवाइस, आदि की अनुमति नहीं है|

ये भी देखें :- Bihar STET Admit Card 2020: हुआ जारी, यहाँ से करिए डाउनलोड

बिहार STET परीक्षा मे Covid-19 से जुड़े दिशानिर्देश

11 => उम्मीदवार को भारत सरकार, गृह मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविद -19 से संबंधित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा| परीक्षा केंद्र और भवन में प्रवेश करने और छोड़ने के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है|

12 => कोविद -19 को ध्यान में रखते हुए, अभ्यर्थियों को मास्क लगाने और हाथ को साफ करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना आवश्यक है, अपने साथ पानी की बोतल लेकर आएं|

13 => परीक्षा केंद्र पर, प्रत्येक पाली से पहले, परीक्षा केंद्र को और परीक्षा केंद्र को साफ करना
प्रवेश के समय, समिति द्वारा उम्मीदवारों के दोनों हाथों को पवित्र करने की व्यवस्था की गई है|

14 => कोविद -19 के लक्षणों वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

15 => उम्मीदवार को प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय अवधि के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और किसी भी परिस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा|

16 => उम्मीदवार शरीर के तापमान को थर्मोजेन से जांचेंगे। केवल उन उम्मीदवारों को, जिनका तापमान 99.14 ° F से अधिक नहीं होगा, उन्हें प्रवेश करने की अनुमति होगी|

17 => परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर उम्मीदवार के रोल नंबर के साथ कमरे की जानकारी प्रदर्शित नहीं की जाएगी। केंद्र में परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की जांच के बाद परीक्षा हॉल / सीट की जानकारी दी जाएगी|

18 => उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय सट्टेबाज या तकनीकी सहायता द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा|

19 => पंजीकरण डेस्क पर उम्मीदवार के हाथों को साफ किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया के आदेश द्वारा उम्मीदवार का फोटो भी लिया जाएगा|

20 => उम्मीदवार की गतिविधियों और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया लगातार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दर्ज की जाएगी|

आप सभी यदि बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश एवं नियम का पालन करते ही तो आप इस बिहार STET परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं| आप सभी के लिए हमने यहाँ परीक्षा निर्देश से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके मन मे अभी भी STET परीक्षा से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप उसे हमसे निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment