Bihar Sarkari Jobs

BSSC Inter Level Mains Exam : 13000 से अधिक पदों के लिए परीक्षा, यहाँ जाने तारीख और जरुरी डिटेल

BSSC Inter Level Main Exam Date 2020 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा इंटरमीडिएट लेवल-1 भर्ती की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की तारीख का ऐलान कर दिया गया हैं| BSSC ने एक आधिकारिक सुचना जारी कर यह जानकारी दी हैं की यह इंटर लेवल का मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी| अब जितने भी उम्मीदवार BSSC की प्रारंभिक परीक्षा मे पास हो चुके हैं और Mains Exam के लिए फॉर्म भर चुके हैं वे इस तारीख को परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं|

आपको बता दें BSSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक सुचना मे कहा गया हैं की बिहार कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न पदों पर 13,000 से अधिक योग्य उम्मीदवारों का चयन करेग| इसके लिए BSSC ने प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2014 छह चरणों मे 08, 09 और 10 दिसंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी| इसका रिजल्ट 14 फरवरी 2020 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी| अब इसी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी कर ली गई हैं, जिसकी पुरी जानकारी हमने निचे शेयर की हैं|

BSSC ने प्रीलिमनरी एग्जाम का रिजल्ट जारी करते ही मेन्स एग्जाम की के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित कर दिए थे| सभी पास होने वाले उम्मीदवारों को 16 मार्च 2020 तक मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था| अब जिन भी उम्मीदवारों ने मेन्स एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था वे 18 अक्टूबर 2020 को होने वाली परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं| निचे हमने BSSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक सुचना एके बारे मे भी जानकारी दी हैं|

BSSC इंटर लेवल-1 Mains Exam 18 अक्टूबर 2020 को

BSSC ने हाल मे ही “Inter Level Mains Exam” को लेकर एक आधिकारिक सुचना जारी की हैं, जिसमे कहा गया है की विज्ञापन संख्या- 06060114 के मुताबिक प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा मे सफल विद्यार्थिओं को सूचित किया जाता है की वे 18-10-2020 को मुख्य परीक्षा मे शामिल होना हैं| इस आधीकारिक सुचना के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दी गई फोटो देख सकते हैं|

BSSC इंटर लेवल Mains Exam चुनाव से पहले आयोजित होगी

BSSC का कहना है कि बिहार मे विधानसभा चुनाव होने से पहले यह “इंटर लेवल-1 मुख्य परीक्षा” आयोजित की जाएगी| इसलिए अब लेवल-1 की भर्ती की मुख्य परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है| ऐसे इसलिए किया गया है क्योंकि चुनावों की थोड़ी-बहुत समझ रखने वाले लोग इस दौरान मुख्य परीक्षाओं के आयोजन को चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं|

जैसा की आप सभी जानते होंगे की इसमें 13120 रिक्तियां है जिसपर लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और हजारों उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लियर किया है| हालांकि बिहार में इस दौरान कई विभागों में विभिन्न पदों पर 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं| इसलिए यह बड़ी परीक्षा जिसे पहले आयोजित करना आवश्यक है|

Bihar विधानसभा चुनाव अक्टूबर- नवंबर महीने मे होनी है

आपको यह भी बता दें की भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में अक्टूबर- नवंबर में होने वाले (Bihar election 2020) विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही हैं, आयोग बिहार चुनाव के समय ही 65 सीटों पर उपचुनाव भी कराने की तैयारी है| चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर, 2020 से पहले पूरा करना है|

इसलिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने यह Mains Exam, बिहार मे होने वाले चुनाव से पहले रखा हैं| यदि आप भी BSSC की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा मे शामिल थें तो अब आप 18 अक्टूबर 2020 को मुख्य परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं| परीक्षा देने से एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें| यदि आपके मन मे BSSC इंटर लेवल-1 Mains Exam से सम्बंधित कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment