Hindi Jankari

Ration Card: कम राशन मिलने पर डीलर के खिलाफ इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

Complaint Against Dealer On Getting Less Ration :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं सभी राज्य सरकारें अपने गरीब नागरिकों को बेहद कम दाम पर राशन कार्ड के जरिए आनाज उपलब्ध करवाता हैं| यह राशन कार्ड राज्य सरकार और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा गरीब नागरिकों को दिया जाता हैं| यह राशन कार्ड तिन प्रकार के होते हैं जैसे की एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय, यह तीनों राशन कार्ड नागरिक के वार्षिक इनकम को देखकर दिया जाता हैं| इन तीनों राशन कार्ड पर अनाज का कोटा और रेट तय होता है|

हमारे देश मे ऐसे बहुत से लोग हैं जो राशन कार्ड का लाभ उठा रहें हैं| केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राशन कार्ड के जरिए अपने नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं| इसके बाद भी यह देखने को मिलता हैं की राशन डीलर राशनकार्डधारकों को उनके तय कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं| सभी नागरिकों को उनके राशन कार्ड के हिसाब से अनाज उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं|

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सार्वजिनक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के अनेक मामले सामने आते है| ऐसे कई मामले हर दिन सामने आते रहते हैं, ऐसे में राशनकार्डधारक को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं और कहां अपनी शिकायत लेकर जाएं| इसलिए हमने आज के इस पोस्ट मे इसी के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान करेंगे|

ये भी देखें :- राशन कार्ड पर मिल रहा है बहुत सारा लाभ | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कम Ration मिलने पर यहाँ करें शिकायत

ऐसे नागरिकों के लिए राशन संबधित समस्याओं और शिकायत करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं| यदि आप सभी को भी अपने राशन कार्ड पर सही सही अनाज नहीं मिल रहा और आपका डीलर पूरा अनाज देने से मना कर देता है तो  आप अपने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर हेल्पलाइन नंबर नोट कर सकते हैं|

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं और उस राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं जो आपको तय कोटे का राशन मुहैया नहीं कर रहा है| हमने निचे सभी राज्यों के हेल्प लाइन नंबर भी दिए हैं, जिस पर आप कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं|

ये भी देखें :- Good News: बिना राशन कार्ड के मिलेगा मुफ्त मे 5 किलो अनाज, पुरी जानकरी यहाँ से प्राप्त करें

अपने राज्य के हेल्प नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें

अक्सर देखा जाता है कि राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बावजूद कई लोगों को कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता है। ऐसे में वह इसकी शिकायत भी आसानी से कर सकते है| आप सभी देश के ऐसे नागरिक जो कम राशन मिलने से परेशान हैं वे निचे दी गई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

इसके अलावा, आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के https://nfsa.gov.in/portal/StateUT_Toll_Free_AA इस लिंक पर जाकर अपने राज्य का टोल फ्री नंबर प्राप्त कर सकते हैं|

ये भी देखें :- राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें, ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रक्रिया

Ration से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए करें Helpline नंबर पर कॉल

Sl.State/UTOther Numbers
1Andhra Pradesh1800-425-2977
2Andaman & Nicobar Islands1800-343-3197
3Arunachal Pradesh 
4Assam1800-345-3611
5Bihar1800-3456-194
6Chandigarh1800-180-2068
7Chhattisgarh1800-233-3663
8Dadra & Nagar Haveli1800-233-4004
9Daman and Diu 
10Delhi1800-110-841
11Goa1800-233-0022
12Gujarat1800-233-5500
13Haryana1800-180-2087
14Himachal Pradesh1800-180-8026
15Jammu & Kashmir1800-800-7011 (Kashmir Province)
1800-180-7106 (Jammu Province)
16Jharkhand1800-345-6598
1800-212-5512
17Karnataka1800-425-9339
18Kerala1800-425-1550
19Lakshadweep1800-425-3186
20Madhya Pradesh 
21Maharashtra1800-22-4950
22Manipur1800-345-3821
23Meghalaya1800-345-3670
24Mizoram1860-222-222-789
1800-345-3891
25Nagaland1800-345-37041800-345-3705
 
26Orissa1800-345-6724
1800-3456760
27Puducherry1800-425-1082
28Punjab1800-3006-1313
29Rajasthan1800-180-6127
30Sikkim1800-345-3236
31Tamil Nadu1800-425-5901
32Telangana1800-4250-0333
33Tripura1800-345-3665
34Uttar Pradesh1800-180-0150
35Uttarakhand1800-180-20001800-180-4188
36West Bengal1800-345-5505

अपने राज्य के इन हेल्प लाइन नंबर्स पर कॉल करके आप अपनी सभी परेशानी का हल कर सकते हैं| आपको इन नंबर पर कॉल करके विभाग से जुड़ी अधिकारिओं से शिकायत कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल हैं तो आप हमसे भी निचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल पूछ सकते हैं|

Leave a Comment