Rajasthan One Daughter Two Daughter Scheme 2023 :- नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की उन सभी एकल / द्विपुत्री परिवार की छात्रायों के लिए योग्यता पुरस्कार योजना शुरू किया गया है. राजस्थान के जिन भी छात्रों ने इस बार 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा में में राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें सरकार के तरफ से योग्यता पुरस्कार दिया जाएगा. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कब और कैसे भरना है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में साझा की गयी है.
राजस्थान राज्य सरकार के इस एकल द्वि पुत्री योजना को लागु करने के पीछे का उद्देश्य यह है की राज्य मे सभी बेटियों की शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके और बेटियों के जन्म को बढ़ावा दिया जा सके. राजस्थान में जिन भी परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं, वे इस योजना के लिए पात्र है, और वे इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.
Latest Update:- राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है, यदि आप भी Rajasthan One Daughter Two Daughter Yojana के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार आवेदन कर सकते है. हमने इस आर्टिकल में एकल द्वि पुत्री योजना से सम्बंधित सभी जानकारी साझा किया है.
राजस्थान सरकार द्वारा एकल द्वि पुत्री योजना की शुरुआत की गई हैं, इस योजना के तहत जिन परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं, उन सभी को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर स्कालरशिप पुरस्कार राशी उपलब्ध करवाई जाएगी. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023 के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ दिशानिर्देश और कुछ श्रेणी बनाई है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं.
राज्य सरकार द्वारा Rajasthan One Daughter Two Daughter Scheme राशि को दो भागों में बांटा हुआ हुआ है एक राज्य स्तरीय और दूसरा जिला स्तरीय जिसका विवरण इस प्रकार है:
राजस्थान सरकार द्वारा एकल द्वि पुत्री योजना के तहत दी जाने स्कालरशिप पुरस्कार राशी राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off Marks या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध करवाई गयी है:
Exam | Cut Off Marks |
माध्यमिक परीक्षा | 583 |
माध्यमिक (व्यावसायिक) | 585 |
उच्च माध्यमिक परीक्षा | (a) विज्ञान – 489 (b) वाणिज्य- 477 (c) कला – 484 |
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा | (a) विज्ञान कोई नहीं (b)वाणिज्य- 455 (c) कला- 475 |
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा | 455 |
प्रवेशिका परीक्षा | 539 |
राजस्थान के जो भी छात्राएं एक द्वि पुत्री योजना 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वे निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:
Important Links
Application Form PDF | यहाँ क्लिक करें |
District Wise Cut off | यहाँ क्लिक करें |
Official website | यहाँ क्लिक करें |
इस प्रकार आप सभी राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहाँ हमने इस एकल द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना की पुरी जानकारी प्रदान की हैं.
यदि आपके मन मे अभी भी इस योजना से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं.
Solar Panels On Walls New Technology: आज के समय में ऊर्जा की बढ़ती मांग और…
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट डेटा हमारी दैनिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन…
Ration Card E-KYC Update: वर्तमान समय में राशन कार्ड एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया…
Ration Card Download: राशन कार्ड आज के समय में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह निम्न…
Reserve Bank released the list: आज के समय में हर व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई…
भारतीय बाजार में सोना और चांदी हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ये केवल गहने…