Sarkari News Sarkari Yojna Hindi

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023 आवेदन शुरू, यहाँ देखें Cut Off & Eligibility

Rajasthan One Daughter Two Daughter Scheme 2023 :- नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की उन सभी एकल / द्विपुत्री परिवार की छात्रायों के लिए योग्यता पुरस्कार योजना शुरू किया गया है. राजस्थान के जिन भी छात्रों ने इस बार 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा में में राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें सरकार के तरफ से योग्यता पुरस्कार दिया जाएगा. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कब और कैसे भरना है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में साझा की गयी है.

राजस्थान राज्य सरकार के इस एकल द्वि पुत्री योजना को लागु करने के पीछे का उद्देश्य यह है की राज्य मे सभी बेटियों की शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके और बेटियों के जन्म को बढ़ावा दिया जा सके. राजस्थान में जिन भी परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं, वे इस योजना के लिए पात्र है, और वे इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.

Latest Update:- राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है, यदि आप भी Rajasthan One Daughter Two Daughter Yojana के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार आवेदन कर सकते है. हमने इस आर्टिकल में एकल द्वि पुत्री योजना से सम्बंधित सभी जानकारी साझा किया है.

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023

राजस्थान सरकार द्वारा एकल द्वि पुत्री योजना की शुरुआत की गई हैं, इस योजना के तहत जिन परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं, उन सभी को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर स्कालरशिप पुरस्कार राशी उपलब्ध करवाई जाएगी. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2023 के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ दिशानिर्देश और कुछ श्रेणी बनाई है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं.

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना राशि

राज्य सरकार द्वारा Rajasthan One Daughter Two Daughter Scheme राशि को दो भागों में बांटा हुआ हुआ है एक राज्य स्तरीय और दूसरा जिला स्तरीय जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • राज्य स्तरीय:
    • माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 31000 /- रूपये
    • और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के विजेताओं को 51000/- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.
  • जिला स्तरीय:
    • माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 11000 /- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.

Rajasthan एकल द्वि पुत्री योजना पात्रता 2023 Cut Off

राजस्थान सरकार द्वारा एकल द्वि पुत्री योजना के तहत दी जाने स्कालरशिप पुरस्कार राशी राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off Marks या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध करवाई गयी है:

ExamCut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा583
माध्यमिक (व्यावसायिक)585
उच्च माध्यमिक परीक्षा(a) विज्ञान – 489 (b) वाणिज्य- 477 (c) कला – 484
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा(a) विज्ञान कोई नहीं (b)वाणिज्य- 455 (c) कला- 475
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा455
प्रवेशिका परीक्षा539

एकल द्वि पुत्री योजना राजस्थान मे आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • राशन कार्ड

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन प्रक्रिया 2023

राजस्थान के जो भी छात्राएं एक द्वि पुत्री योजना 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वे निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले आप यह आवेदन फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें.
  • आप इस आवेदन फॉर्म के साथ जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा पास की है उस दस्तावेजों को सलंग्न करें.
  • उस संस्था के प्रिंसिपल से अग्रेषित करवा सकते है.
  • इसके बाद डाक द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा.

Important Links

Application Form PDFयहाँ क्लिक करें
District Wise Cut offयहाँ क्लिक करें
Official websiteयहाँ क्लिक करें

इस प्रकार आप सभी राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहाँ हमने इस एकल द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना की पुरी जानकारी प्रदान की हैं.

यदि आपके मन मे अभी भी इस योजना से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment