PradhanMantri Garib Kalyan Ann Yojana :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते होंगे की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना को विस्तार करने की मंजूरी दे दी हैं| इसी योजना के अंतर्गत देश के लगभग 81 करोड़ लोगों को नवम्बर 2020 तक मुफ्त मे अनाज देने की घोषणा की हैं| यह मुफ्त राशन देश के सभी राशन कार्ड धारकों के अलावा उन लोगों को भी मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं|
जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना बेहद जरुरी हैं| उन्हें अपना आधार ले जाकर पंजीकरण करवाना होगा, जिसके बाद उन्हें एक पर्ची दी जाएगी| उस पर्ची को दिखाने के बाद, उन्हें मुफ्त अनाज मिलेगा| आपको बता दें इस गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के सभी लोगों को नवम्बर महीने तक 5 किलों चावल/गेहूं और 1 किलों चना प्रति सदस्य देने की घोषणा की हैं|
यदि यह मुफ्त राशन लेने मे आपको दिक्कत हो रही हैं या आपका डीलर राशन देने मे आनकानी कर रहा हो तो इसकी शिकायत संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र पर कर सकते हैं| जिसके बाद उच्य प्रधाकारियों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी और उन पर सख्त कारवाई भी की जाएगी|
मुफ्त राशन नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यह मुफ्त राशन दिया जाएगा| ऐसे मे जिन भी लोगों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना हैं वे भी इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं| लेकिन ऐसे मे अगर आपको मुफ्त आनाज लेने में दिक्कत आ रही है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं| जी हाँ, ने इसकी पुरी तैयारी कर ली हैं और इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी की है|
ये भी देखें :- बिना राशन कार्ड के मिलेगा मुफ्त मे 5 किलो गेंहू, चावल और चना, जानिए कैसे
इस टोल फ्री नंबर पर आप सभी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र मे अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं| यह केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गये नंबर हैं आप अपने राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं|
टोल फ्री नंबर 1 :- 1800-180-2087
टोल फ्री नंबर 2 :- 1800-212-5512
पीएम ने देश के नाम संबोधन मे किया था ऐलान
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 30 जून 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना (PMGKAY) को देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अगले 5 महीने यानी नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया हैं| इस योजना के विस्तार होने के कारण अब देश के गरीबों को नवंबर महीने तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा|
आपको बता दें केंद्र सरकार इस कोरोना काल मे मार्च महीने से ही देश के 81 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त मे राशन बाँट रही हैं| लेकिन इकी अंतिम तारीख 30 जून तक ही थी लेकिन अब 30 जून 2020 को विभाग द्वारा राज्य सरकारों को आदेश जारी किए गए हैं, और सभी राज्यों को अगले 5 महीनों के लिए तत्काल प्रभाव से वितरण शुरू करने के लिए कहा गया है|
पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि इस योजना को नंवबर तक लागू करने में 90 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा| जब से ये योजना शुरू हुई है तब से नवंबर तक इसमें डेढ़ लाख करोड़ तक का खर्च आएगा|
केंद्र सरकार का दावा यह हैं
पीएम मोदी के संबोधन के बाद इस योजना को विस्तार रूप से समझाते हुए केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा की इस योजना के तहत अब देश के 81 करोड़ से अधिक NSFA लाभार्थियों को भी अलग से प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त प्रदान किया जाएगा|
आपको बता दें इस योजना के तहत अप्रैल महीने में 93%, मई महीने में 91% और जून में 71% लाभार्थियों को फ्री में अनाज दिया जा चुका है| देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 116 लाख मीट्रिक टन अनाज इस योजना के तहत दिया जा चुका हैं|
ये भी देखें :-