Paytm Gas Booking Cashback Offer :- नमस्कार दोस्तों, आप सभी को पेटीएम ऐप पर एलपीजी गैस बुकिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता हैं| जी हाँ, पेटीएम के तरफ से कुछ दिनों के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर चलाया जा रहा हैं| इस ऑफर के समय यदि कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर बुक करवाता है, तो उसे यह कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
यदि आपको एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना है लेकिन कॉल करके बुकिंग कराना लगता है झंझट का काम तो कोई बात नहीं हम आज आपको पेटीएम के जरिए आसानी से गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका बताएंगे| यदि आपने अभी तक पेटीएम से एक भी गैस बुकिंग नहीं किया है तो अभी इस समय गैस बुकिंग करने के लिए अच्छा मौका है| इसकी पुरी जानकारी हमने निचे प्रदान की है|
Paytm से बुक करें LPG गैस मिलेगा कैशबैक
जैसा की आप सभी जानते हैं की पेटीएम ऐप पर बहुत सारे कैशबैक ऑफर प्रदान किए जाते हैं इसी समय भी ऑनलाइन गैस बुकिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर प्रदान किया जा रहा हैं| यदि आप पहली बार पेटीएम ऐप पर एलपीजी गैस बुक करते है तो आप भी इस कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं|
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पेटीएम के जरिए आप Indane gas cylinder के अलावा Hp gas cylinder और Bharat gas cylinder बुकिंग करा सकते हैं| बुकिंग कराने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|
इस ऑफर का इस्तेमाल आप सभी कैशबैक ऑफर पीरियड के दौरान केवल एक ही बार कर सकते हैं| इस Paytm Offer का लाभ तभी मिलेगा जब न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी| ऑफर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप ऊपर लगाई गई तस्वीर को देख सकते हैं|
Paytm पर Gas Cylinder बुक कैसे करें
यदि आप भी पेटीएम ऐप की इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन Gas Cylinder बुक कर सकते हैं :-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन मे Paytm ऐप को खोलना हैं|
- इसके ऐप के होम स्क्रीन पर आपको बुक सिलेंडर का ऑप्शन दिखेगा|
- यदि यह आप्शन नहीं दिख रहा तो Show More के आप्शन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपको बुक सिलेंडर आप्शन पर क्लिक करना हैं|
- इसके बाद आपको गैस प्रोवाइडर का चुनाव करना हैं- जैसे की भारत गैस, इंडियन, एचपी गैस|
- इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा|
- और फिर रजिस्टर नंबर या एलपीजी आईडी डालकर Proceed पर टैप करेंगे|
- आपके सामने कंज्यूमर का नाम, एलपीजी आईडी और एजेंसी का नाम आ जाएगा|
- नीचे की तरफ आपको गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि भी नजर आएगी|
इसके बाद आपके जैसे ही आगे की तरफ प्रोसीड करेंगे आपको पेमेंट करने से पहले याद से Paytm Gas Booking Promocode:- FIRSTLPG डालना होगा, इस प्रोमोकोड पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है|
अगर आप प्रोमोकोड डालना भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में कैशबैक नहीं मिलेगा, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की ये प्रोमोकोड केवल पेटीएम के जरिए पहले गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए है|
इस प्रकार आप सभी Paytm ऐप पर पहली बार गैस बुकिंग करके 500 रुपये का कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस जानकारी के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|
Validity period of the offer.
मैने कुछ दिन पहले पेटीएम से गैस बुकिंग किया ताकि हमें 500 का कैसबैक मिल सके लेकिन मिला नहीं सायद मैंने प्रमोकोड नहीं डाला इस लिए केसबैक नहीं मिला तो क्या अब बुक करने पर मिले गा यदि सम्भव होता तो अच्छा होता
इसकी अन्तिम तिथि कब तक है ।
Sir ges ajanci par Kiya dikhana hoga to gales selender mil sake
Jaisa ki sar Maine gas cylinder book Kiya hai Paytm se tu Gas agency per kya dikhana hoga cylinder pane ke liye
Cash back Kaise milega
Sar maine booking kara tha mujhe 500 cashback nahin mila hai abhi tak 31.7 2020 Ko main booking karaya tha
Biking Karna