Contents
Pradhan Mantri Awas Yojana :- हमारे देश के हर गरीब परिवार को घर देने के मकसद से केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले “प्रधानमंत्री आवास योजना” की शुरुआत की थी| इस आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों को मुफ्त मे पक्का घर मुहैया कराया जा रहा हैं| केंद्र सरकार ने इस प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने के लिए सन 2022 तक का लक्ष्य भी रखा हैं| अभी तक देश के करोड़ों लोगों को इस योजना के लाभ के रूप मे पक्का घर मिल चुका हैं| इस योजना का लाभ गरीब लोगों तक जल्द से जल्द पहुँच सके, इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं| आज हम इसी बदलाव के बारे मे आप सभी के जानकारी साझा करेंगे|
जैसा कि आप सभी जानते होंगे की इस प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं| आवेदन करने के बाद सभी पात्र आवेदकों को घर बनाने के लिए सब्सिडी के रूप मे पैसे दिए जाते हैं| घर बनाने के लिए दिए जा रहे पैसे लाभार्थियों को किस्तों के आधार पर दिए जाते हैं| जिसके कारण घर बनाने मे लोगों को कम से कम 314 दिनों का समय लग जाता हैं| लेकिन इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने ने इसमें कुछ संशोधन करने का फैसला लिया हैं| आइए जानते हैं इस योजना मे किस प्रकार के संसोधन किए गए हैं|
ये भी देखें :- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मे आपका नाम हैं या नहीं घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन चेक
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं घर
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह “प्रधानमंत्री आवास योजना” वर्ष 2015 मे शुरुआत की गई थी| यह पीएम आवास योजना इंदिरा आवास योजना के स्थान पर शुरू किया गया था| यह आवास योजना देश के दो भागों मे काम कर रही हैं पहली ग्रामीण और दूसरी शहरी| इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह था की देश के हर गरीब व्यक्ति के पास उनका खुद का पक्का मकान हो|
इस आवास योजना के तहत देश के करोड़ों परिवार को शामिल किया गया है जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है वह कच्चे मकान में अपना गुजारा कर रहे हैं या फिर उनके पास किसी प्रकार का कोई मकान नहीं है वह झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं| इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल कर आवास प्रदान किया जा रहा हैं|
प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद देशवासियों को अपना स्वयं का घर दिलाने के लिए शुरू की गई हैं| इस योजना के तहत देश के जो भी लोग पहली बार घर खरीद रहे है उन्हें होम लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती हैं| सभी देशवासियों को इस इस योजना के तहत होम लोन के ब्याज पर कमजोर आय वर्ग के लोग 2.67 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
ये भी देखें :- PM Awas Yojana : घर बनाने के लिए कितना मिलेगा पैसा, सब्सिडी पाने के लिए क्या हैं शर्ते
प्रधानमंत्री आवास योजना मे किया गया बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों मे केंद्र सरकार ने कुछ संसोधन किया हैं| इस योजना के लाभार्थियों को घर बनाने के लिए पहले 314 दिनों का समय लगता था| उन सभी लाभार्थियों क़िस्तों के आधार पर पैसे मिलते थे और उसी के अनुसार उनके घर का निर्माण कार्य पूरा होता था| इसके कारण लोगों को घर बनाने मे बहुत ज्यादा समय लगता हैं, इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि को घटा दिया है|
अब केंद्र सरकार का कहना है कि लाभार्थियों के घर के निर्माण का कार्य 114 दिनों के अंदर पूरा किया जाना चाहिए| केंद्र सरकार द्वारा किये गये इस संशोधन से इस योजना के लाभार्थियों को लाभ की प्राप्ति होगी, क्योकि अब उन्हें उनके घर जल्द से जल्द मिल जायेंगे| अब यदि आप भी इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करते हैं और आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जता हैं तो 114 दिनों के अन्दर ही सभी किस्तों के पैसे भेज दिए जाएँगे|
इस समय अवधि को घटाने का फैसला घटाने से सरकार ने सन 2022 तक के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लिया है| आपको बता दें कि इस योजना में कम से कम 2 करोड़ 95 लाख लोगों के पक्का मकान बनाने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें से अब तक 1 करोड़ 10 लाख लोगों के पक्के घर बनाये जा चुके हैं| आप भी सि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस योजना की पुरी जानकारी निचे शेयर की गई हैं|
ये भी देखें :- PM आवास योजना का UMANG ऐप पर मिलेगी सभी जानकारी- आप भी उठा सकते हैं लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थी उम्मीदवार घर की महिलाएं हैं, उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी|
- लाभार्थियों को दिया जाने वाला पैसा 30 वर्ग मीटर तक के कालीन क्षेत्र में पक्के मकान बनाने के लिए दिया जा रहा है|
- इसके साथ ही, ऐसे लाभार्थी जो निम्न और मध्यम वर्ग के हैं, उन्हें अपना घर बनाने के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है|
- सरकार उन लोगों को सब्सिडी के रूप में 2.5 लाख का लाभ प्रदान कर रही है जिनके पास अपना घर है|
- अगर लाभार्थी इस योजना के तहत घर खरीदना चाहता है, तो सरकार ने उसे क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक की राहत देने का भी फैसला किया है|
ये भी देखें :- PM आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) फॉर्म में ये गलती की तो नहीं मिलेंगे, योजना के पैसे
PM आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज जरुर होने चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा :-
- पहचान पत्र – आधार कार्ड , परिचय पत्र
- निवासी का प्रमाण – आधार कार्ड / बिजली बिल /निवासी प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण – बैंक पासबुक / सैलरी स्लिप
- जमीन के दस्तावेज – रजिस्ट्री / खसरा नक़ल / पावती
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले, आवेदक को पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, होम पेज आपके सामने खुल जाएगा|
- इसके होम पेज पर, आपको एप्लिकेशन फॉर्म ब्लॉक के तहत अपना प्रासंगिक विकल्प चुनना होगा|
- इसके बाद, आपको अपना आधार नंबर भरने के लिए कहा जाएगा|
- इस प्रकार आपको एक आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा|
- इसके बाद, आपको अपनी सभी जानकारी को सावधानी से भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
- फिर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित करें|
इस प्रकार आप सभी पीएम आवास योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद 114 दिनों के भीतर ही आप सभी को इस योजना के तहत दिए जा रहे है सभी किस्तों के पैसे भेज दिए जाएंगे| यदि आपको अभी भी इस योजना के सम्बन्ध मे कोई सवाल है तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|
ये भी देखें :- प्रधानमंत्री आवास योजना | देश के हर नागरिक के पास होगा पक्का मकान
पीएम आवास योजना – हेल्प लाइन डेस्क
इस योजना के काम से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या के लिए, आप संपर्क कर सकते हैं
- PMAYG तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446
- मेल करें: support-pmayg@gov.in
- PFMS तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर: 1800-11-8111
- मेल करें: helpdesk-pfms@gov.in
Sir hamlogo ko abhi Tak nahi Mila hai. Ham se jiska puchhe number tha usko Paisa Mila gya or hamlog wardmembar ko bole the to work kaha ki aapka number abhi nahi aaya hai
Or rupya bhi 20000 bhi let’s haighus
Please sir replay me ham Bihar se belong karte hai
Kya pehle kabhi kisi ko Indira awas mila ho toh kya abhi use PM awas yojna ka labh mil sakta hai
Bahut Dinon se main awaaz ke liye prayas kar raha hun aur abhi tak aawas pass nahin hua hai Mera complain bhi kiye the 10 76 per to complain number bhi Mila hai video sahab ke pass gaya tha abhi tak kuchh karyvahi nahin kiye Hain gaon kukudha post beerapur block dhanupur tahsil handiya jila prayagraj 22 1503
Kya is samay July 2020 me shahri awas yojna Ka online form bhara ja raha hai
ghar chahiye