Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी क़िस्त इसी अगस्त महीने मे आने वाली हैं| सबसे बड़ी खबर ये आ रही है की इस बार इस योजना के तहत सबसे ज्यादा किसानो को के खाते मे इस 2-2 हजार रुपये क़िस्त आने वाली हैं| केंद्र सरकार के मुताबिक 28 जुलाई तक देश भर के 10 करोड़ 22 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन हो चुका है| यानि की इन सभी किसानो के रिकॉर्ड मे कोई गड़बड़ी नहीं है और दी गई सभी जानकारी सही हैं|
पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त देश के 10 करोड़ 22 लाख किसानों को मिलेगी| ऐसे मे ये सब लोग अगस्त में 2000 हजार रुपये की किश्त पाने के हकदार होंगे| केंद्र सरकार इस बार इतने किसानों के खाते मे पैसे भेजने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम खर्च करेगी| योजना की छठी क़िस्त भेजने के लिए कृषि मंत्रालय पुरी तैयारी कर चुकी हैं| यह क़िस्त क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी| आइए जानते है इस बार आपको यह क़िस्त मिलेगी या नहीं|
मोदी सरकार ने देशभर के 14.5 करोड़ किसानों के लिए यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है| लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता और शर्ते भी रखी हैं| जिन किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन वे रखी गई शर्तों को पूरा नहीं करते है तो आधार वेरीफिकेशन में ऐसे किसानो का पता चल जाएगा और उन्हें लाभ से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा| यानि की योजना की 2 हजार रुपये की क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपके सभी रिकॉर्ड दुरुस्त रहने चाहिए|
ये भी देखें :- 1 August से किसानों को मिलेगा पीएम किसान की छठी क़िस्त, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को मिलता है सलाना 6 हजार रुपये
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छोटे और गरीब किसानों के लिए यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की हैं| इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी किसानों के खाते मे सलाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं| यह 6 हजार रुपये सभी किसानों के खाते मे तिन किस्तों मे भेजी जाती है, यानि की हर चार महीने पर 2 हजार रुपये की क़िस्त भेजी जाती है| योजना के लाभ के लिए किसानो को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसके बाद उन्हें लाभ भेजा जाता हैं|
लेकिन जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए शर्ते भी लागु कि गई हैं| इसके अनुसार एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर को भी लाभ नहीं दिया जाएगा, भले ही वो किसानी भी करते हों. यदि इन्होंने आवेदन किया है तो पैसा नहीं आएगा| केंद्र या राज्य सरकार में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को लाभ नहीं मिलेगा, यदि ऐसे लोगों ने लाभ लिया है तो उनका आधार अपने आप बता देगा|
इसके अलावा पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा| इनकम टैक्स देने वालों और 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ से वंचित रखने का प्रावधान है| यदि किसी आयकर देने वाले ने स्कीम की एक भी क़िस्त ली है तो वो अगली बार में पकड़ा जाएगा, क्योंकि आधार वेरीफिकेशन हो रहा है|
ये भी देखें :- पीएम किसान योजना की पिछली क़िस्त नहीं मिली तो आगे भी नहीं मिलेगी, जानिए क्यों
योजना का लाभ उठाने के लिए चेक कर लें अपना रिकॉर्ड
देश के जिन किसानों ने हाल मे ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया हैं, वे भी अपना रिकॉर्ड चेक कर लें| आप अपना आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में नाम आदि चेक कर लें, गलती है तो उसे दुरुस्त कर लें, ताकि पैसा मिलने में दिक्कत न हो| रिकॉर्ड में कोई भी गड़बड़ी होगी तो निश्चित तौर पर आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा|
केंद्र सरकार ने पहले ही आधिकारिक सुचना जारी कर पहले ही 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी सिर्फ इसलिए पैसा नहीं मिल सका क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर आधार कार्ड नहीं है| ऐसे गलतियों को सुधारने के लिए कहीं जाने की जरुरत तो नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सुधार सकते हैं|
ये भी देखें :- PM किसान सम्मान निधि: अगर नहीं मिले 6000 रुपये तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल
सभी लाभार्थी ऐसे चेक करें रिकॉर्ड ठीक है या नहीं
यदि आप पीएम किसान योजना मे अपना रिकॉर्ड चेक करना चाहते हैं तो हमने निचे इसे चेक करने की पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि रिकॉर्ड मे कुछ गलती भी हो जाती है तो उसे वहां से शुधार भी सकते हैं :-
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
- इसके होम पेज पर “फार्मर कार्नर” टैब के अन्दर “Edit Aadhar Details” के लिंक पर क्लिक करें|
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा आधार नंबर डालकर, अपना पूरा रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं|
- यहाँ आपको अपने रिकॉर्ड की पुरी जानकारी मिल जाएगी, यदि कोई गलती भी रहेगी, तो उसे आप वहीं से सुधार सकते हैं|
ये भी देखें :- पीएम किसान स्कीम के तहत नहीं मिली हैं 2000 रूपये की क़िस्त तो ऐसे करें पड़ताल
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
अगर किसानों के पास पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में कोई प्रश्न है, तो वे सीधे टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जो कि 011-23381092 है या pmkisan-ict@gov.in पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं|
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन- 0120-6025109
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स-: 011—23381092, 23382401
- ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
ये भी देखें :-
घर बैठे सुधार करने की बात तो बिल्कुल झूंठ है मेरा आधार नम्बर सुधरना है और उसके लिए ०4/०5/2019 से ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर तक दौड़ दौड़ कर थक गया हूँ और अभी तक सुधार नहीं हो पाया है बताए गए हेल्पलाइन नंबर और मेल एक पर भी सम्पर्क नहीं होता आप जैसे अनेक लोग जो ये खबर प्रकाशित करते हैं उनसे भी कोई रास्ता बताने का निवेदन कर चुका हूँ लेकिन कोई मतलब नहीं कोई सुनने वाला नहीं सब तोतों की तरह वही बात दोहराते रहते हैं कि इतने किसानों को मिली, मिलेगी, गलती सुधारने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं घर बैठे आवेदन करिये, सुधार करिए ये सब धोखा है क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है|
Pm Kisan ka rupya nhi aya
Pm Kisan ka rupya nhi aa rha ab sir
Hii
Rampur ratnakar sarsai
16 अक्टूबर 2019 को ही पि एम किसान के लिए आवेदन किये आज तक नहीं मिला मेरा सभी कागज सही है
Faltu neww me kyu fekane ka kam krte ho yr …paise to abhi tk nhi Aa rhe he mere account me …pmkisan yojna ke
Sir meri mata ji ka ek bar hi 2000 rs ,hi aaye the fir nahi aaye pasaa
Karitin kushinager u.p274301